जनपद की बालाओं ने इस बार भी मारी बाजी
https://www.shirazehind.com/2014/05/blog-post_4340.html
राजाराम ममोरियल स्कूल का वर्चस्व बरकरार
जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (बोर्ड) के हाईस्कूल का परीक्षाफल शुक्रवार को घोषित हो गया जिसके बाद कोई जनपद टाप तो कोई विद्यालय में टाप करके विद्यालय व परिवार का नाम रोशन किया। वहीं कुछ विद्यालय तो ऐसे हैं जिनके बच्चे हमेशा की तरह इस बार भी सर्वोच्च अंक प्राप्त कर विद्यालय सहित अपने परिवार का नाम जनपद एवं प्रदेश की पटल पर रखा।
नौपेड़वा संवाददाता के अनुसार राजाराम मेमोरियल पब्लिक स्कूल नौपेड़वा के हाईस्कूल के छात्रों ने इस वर्ष भी अपना वर्चस्व कायम रखा। विद्यालय का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा। 99 फीसदी छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुये तो 62 प्रतिशत छात्रों ने 80 प्रतिशत से अधिक एवं 43 फीसदी बच्चों ने 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया। प्रधानाचार्य रमाकांत तिवारी के अनुसार सत्येश दूबे 92.16 प्रतिशत, चन्दन यादव 91.50 प्रतिशत, अन्नू यादव 90.33 प्रतिशत, नम्रता पाल 89.66 प्रतिशत, ब्यूटी पाठक 89.50 प्रतिशत, अंजली यादव, प्रगति पाल, सौरभ व डब्लू यादव 89.16 प्रतिशत और शिवांगी जायसवाल 89 प्रतिशत अंक अर्जित की। विद्यालय के प्रबंधक प्रमोद जायसवाल सहित विद्यालय परिवार ने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये सभी छात्र/छात्राओं को बधाई देने के साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।
माडियाहूं संवाददाता के अनुसार श्री जंगी सिह गल्र्स ई0 कालेज शिवपुर बेलवा जौनपुर सोनम यादव - 89 प्रतिशतअंकिता यादव - 89 प्रतिशत सुनिता यादव - 87 प्रतिशत कक्षा 12 वी उत्तीर्ण करने वाली छात्राओं मे से प्रतिवर्ष 10 छात्राओं का चयनकर आगामी शिक्षा हेतु 10 हजार रूपयें वार्षिक विद्यालय प्रशासन प्रसन्न होकर छात्राओं को देती है
सिकरारा संवाददाता के अनुसार मां शारदा इण्टरमीडिएट बालिका विद्यालय खानापट्टी की छात्रा अरूविता सिंह ने 93.67 अंक अर्जित कर विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। वहीं सीपिका यादव 94.5 प्रतिशत, रीतिका उपाध्याय 93 प्रतिशत, संजू देवी 93. प्रतिशत, प्राची उपाध्याय 92.5 प्रतिशत, सिमरन पाण्डेय 91 प्रतिशत, सुष्मिता मौर्या व सेजल सोनी 90.83 प्रतिशत, प्रतिभा यादव 90.67 प्रतिशत, श्रद्धा जायसवाल व रोली यादव 90.50 प्रतिशत, शालू मोदनवाल, आकांक्षा सिंह व शेख आयरीन 90.33 प्रतिशत, प्रिया सैनी, संध्या साहनी, सुषमा व शिवांगी सिंह 9.17 प्रतिशत, शिवानी, सोनी यादव, स्नेहल विश्वकर्मा व अंजलि यादव 90 प्रतिशत अंक अर्जित की।
जफराबाद संवाददाता के अनुसार राष्ट्रीय कान्वंेट पब्लिक स्कूल हूंसेपुर की छात्रा आरती यादव ने 83.5 प्रतिशत अंक अर्जित कर जहां विद्यालय का नाम रोशन किया, वहीं परिवार का मान भी बढ़ाया। आईपीएस अधिकारी बनने की इच्छा रखने वाली आरती ने अपनी इस सफलता का श्रेय माता लालमनि देवी एवं पिता कृपाशंकर यादव सहित गुरूजनों को दिया। नेहरू बालोद्यान इण्टर कालेज के छात्र आनन्द सिंह 92.83 प्रतिशत, उजाला यादव 91.33 प्रतिशत और अर्जुन सिंह 90.66 प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय सहित अपने परिवार का नाम रोशन किया है।
खुटहन संवाददाता के अनुसार गजराज सिंह इण्टर कालेज जमुनियां की छात्रा साक्षी सिंह ने 93.5 प्रतिशत अंक प्राप्त किया जिसकी जानकारी होने पर विद्यालय सहित परिवार में खुशी की लहर दौड़ गयी। प्रबंधक संजय सिंह व प्रधानाचार्य रमेश सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि इसके अलावा साक्षी यादव 90 प्रतिशत, प्रतीक सिंह 83.66 प्रतिशत, पूजा देवी 93.33 प्रतिशत सहित अन्य बच्चों ने सर्वोच्च अंक प्राप्त करके स्कूल का नाम रोशन किया है।
बदलापुर संवाददाता के अनुसार नगर के हरिहर सिंह पब्लिक स्कूल वाजिदपुर की छात्रा कृति शुक्ला ने 88.16 प्रतिशत अंक प्राप्त करके विद्यालय, परिवार एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया है। पिता रविकांत शुक्ल ने बताया कि गत दिवस उनका पुत्र इण्टरमीडिएट में अच्छा प्राप्त किया और उनकी बेटी भी प्राप्त की।