जमीन के लालच में बेटे ने दी बाप की हत्या की सुपारी
https://www.shirazehind.com/2014/05/blog-post_4267.html
चंदौली. कोतवाली पुलिस ने सुपारी लेकर हत्या करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो भागने में सफल रहे। शूटरों के पास से पुलिस ने एक पिस्टल, तीन तमंचे और 12 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। चारों बदमाशों में से तीन चंदौली और एक सोनभद्र जिले का रहने वाला है। पकड़े गए बदमाशों ने जो कहानी बताई हैरान कर देने वाली है। जमीन के लालच में एक बेटे ने अपने सगे बाप के मर्डर के लिए आठ लाख की सुपारी दी थी। इतना ही नहीं, उसने हत्या के लिए दो लाख बीस हजार रुपए एडवांस भी दिया था।
क्षेत्राधिकारी सुधाकर यादव ने बताया कि खुरहुंजा गांव के प्रधान ओमप्रकाश सिंह और इसी गांव के रहने वाले गिरिजा सिंह की हत्या के लिए सुपारी दी गई थी। आबिद गैंग को आठ लाख की सुपारी गिरिजा सिंह को उनके अपने ही बेटे नृपेंद्र सिंह ने दी थी। उसने अपने बाप की हत्या के लिए दो लाख बीस हजार रुपए एडवांस के तौर पर भी गैंग को दिया था।
बताते चलें कि गिरिजा सिंह की खुरहुंजा और चंदौली में करोड़ों की जमीन है। उन्होंने अपनी जमीन अपने बेटे नृपेंद्र सिंह के नाम से विरासत कर दिया था। करोड़ों की जमीन पर जल्द ही मालिकाना हक पाने के लालच में उसने आबिद गैंग को सुपारी देकर अपने बाप के मर्डर की साजिश रची थी। वहीं, पुरानी रंजिश के कारण ग्राम प्रधान ओमप्रकाश सिंह की भी हत्या के लिए उसने इसी गैंग को चार लाख की सुपारी दी थी। सुपारी देने के बाद से ही वह फरार बताया जा है।
वारदात से पहले खुलासा कर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पकड़े गए चारों बदमाशों को जेल भेज दिया गया है और फरार बदमाशों के साथ ही सुपारी देने वाले की तलाश में पुलिस जुटी है।