संसाधन जर्जर, उपभोक्ताओं की फजीहत

जौनपुर : विद्युत विभाग के जर्जर संसाधनों व ओवरलोड का खामियाजा जिले के नागरिक भुगत रहे हैं। आए दिन आने वाली खराबी के कारण स्थानीय स्तर पर कटौती किए जाने से स्थिति और विकट हो गई है। सरपतहां क्षेत्र में बीते चार दिनों से बिजली नदारद है। गर्मी व उमस के चलते नागरिक बेहाल हैं। रविवार को आई आंधी व तूफान के चलते कई स्थानों पर खंभा और तार गिर गया। विभाग द्वारा मरम्मत न कराए जाने के कारण चार दिनों से क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति ठप है। इस बारे में एसडीओ शाहगंज ने कहा कि कई स्थानों पर पेड़ गिर गए हैं जिसकी वजह से आपूर्ति में व्यवधान हो गया है। इसी क्रम में मड़ियाहूं नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत कटौती से जहां लोग परेशान हैं वहीं हाई वोल्टेज के कारण इलेक्ट्रानिक उपकरण फुंक जा रहे हैं। यह क्रम पिछले दो दिनों से चल रहा है।

Related

खबरें 4898308062572518683

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item