संसाधन जर्जर, उपभोक्ताओं की फजीहत
https://www.shirazehind.com/2014/05/blog-post_4062.html
जौनपुर : विद्युत विभाग के जर्जर संसाधनों व ओवरलोड का खामियाजा जिले के नागरिक भुगत रहे हैं। आए दिन आने वाली खराबी के कारण स्थानीय स्तर पर कटौती किए जाने से स्थिति और विकट हो गई है।
सरपतहां क्षेत्र में बीते चार दिनों से बिजली नदारद है। गर्मी व उमस के चलते नागरिक बेहाल हैं। रविवार को आई आंधी व तूफान के चलते कई स्थानों पर खंभा और तार गिर गया। विभाग द्वारा मरम्मत न कराए जाने के कारण चार दिनों से क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति ठप है। इस बारे में एसडीओ शाहगंज ने कहा कि कई स्थानों पर पेड़ गिर गए हैं जिसकी वजह से आपूर्ति में व्यवधान हो गया है।
इसी क्रम में मड़ियाहूं नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत कटौती से जहां लोग परेशान हैं वहीं हाई वोल्टेज के कारण इलेक्ट्रानिक उपकरण फुंक जा रहे हैं। यह क्रम पिछले दो दिनों से चल रहा है।