अब बिना स्टीयरिंग, ब्रेक और एक्सलरेटर के दौड़ेगी कार
https://www.shirazehind.com/2014/05/blog-post_3691.html
आपको गूगल की बिना ड्राइवर की कार तो याद ही होगी। अब एक कदम और आगे बढ़ाते हुए गूगल फिलहाल ऐसी कार बनाने की दिशा में काम रही है जो स्टीयरिंग व्हील, ब्रेक और एक्सलरेटर के बिना ही दौड़ लगाएगी।
अभी ऑटोमोटिव आपूर्तिकर्ताओं और विनिर्मताओं के साथ मिलकर गूगल ने इस दो सीट वाली छोटी इलेक्ट्रिक कार का प्रोटोटाइप तैयार किया है। दक्षिणी कैलिफोर्निया में हो रहे कोड कॉन्फ्रेंस में गूगल के सह संस्थापक सर्जेई ब्रिन ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गूगल आने वाले दिनों में ऐसी 200 कारें बनाने की योजना में है और उम्मीद है कि अगले कुछ सालों में ऐसी कारें कई शहरों में उपलब्ध होंगी। गूगल ने 2009 से स्वचालित कारों के निर्माण पर काम शुरू किया था। टोयोटा के साथ शुरुआती दौर में गूगल ने लेजर सेंसर और राडार आदि के जरिए स्वचालित कार पर प्रयोग शुरू किया था। इन कारों में ड्राइविंग सीट पर किसी का होना जरूरी था, जो कि विशेष परिस्थिति में कार को संभाल सके। नई कार पूरी तरह स्वचालित होगी।
ब्रिन ने इस कार में ड्राइविंग के अपने अनुभव के बारे में भी बताया। इन कारों की गति को फिलहाल 40 किमी प्रति घंटे रखा गया है। ब्रिन ने कहा कि इनकी गति को बढ़ाया जा सकता है, लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से यह गति निश्चित की गई है। हालांकि ब्रिन ने इस बात का स्पष्ट जवाब नहीं दिया कि क्या गूगल करेगी खुद इन कारों का निर्माण और इनकी बिक्री करेगा अथवा नहीं।