जौनपुर पुलिस ने किया गैस की कालाबाज़ारी का भण्डाफोड़
https://www.shirazehind.com/2014/05/blog-post_3508.html
जौनपुर जिले की लाइन बाजार थाने की पुलिस ने बंगाल से पंजाब में रसोई गैस की कालाबाज़ारी करने वाले गिरोह का भण्डाफोड़ करते हुए एक ट्रक से 563 गैस सिलेंडर बरामद किया है । अपर पुलिस अधीक्षक रामजी यादव ने बताया मुखवीर से सूचना मिला कि एक ट्रक यूपी 70 डीटी 2477 से अवैध रसोई गैस सिलेंडर ले जाया जा रहा । सूचना पर लाइन बाजार थाने की पुलिस और सप्लाई विभाग के अधिकारियो ने वाजिदपुर तिराहे पर घेरा बंदी करके ट्रक को पकड़ा गया । चेकिंग में ट्रक पर लदे 563 खाली सिलेंडर बरामद हुआ । प्राप्त बिल्टी पेपर में यह अंकित पाया गया कि उक्त ट्रक समस्त घरेलू गैस सिलेंण्डरों सहित इण्डियन आॅयल काॅरपोरेशन लि0 इण्डेन एल0पी0जी0, बाटलिंग प्लान्ट नदिया कल्यानी वेस्ट बंगाल, जिसका टिन नं0 (वैट) 1920004043 व सी0एस0टी0 नं0-19200004237 से इण्डियन आॅयल कारपोरेशन लि0 इण्डेन एल0पी0जी0 बाटलिंग प्लान्ट सूची पिण्ड जलन्धर-144004 पंजाब, को गैस सिलेण्डर ले जा रहा था। बिल्टी पेपर के अनुसार 600 खाली गैस सिलेंण्डर लेकिन मौके पर 563 खाली एल0पी0जी0 गैस सिलेण्डर उपलबध पाये गये। उपलब्ध कागजात के आधार पर जाच व परीक्षण हेतु इण्डियन आयल कारपोरेशन लि0 के एरिया मैनेजर श्री स्वर्ण सिंह से सम्पर्क किया गया जिन्होंने अपने प्लांट से गैस सिलेण्डरों की आपूर्ति से इन्कार किया तथा लिखित रूप से ई-मेल के माध्यम से अवगत कराया हलाकि इस दरम्यान ट्रक ड्राइबर और खलासी पुलिस को चकमा देकर भाग निकले ।