जन समस्याओ के निस्तारण में लापरवाही बर्दास्त नही किया जायेगा : डीएम
https://www.shirazehind.com/2014/05/blog-post_30.html
जौनपुर; शासन के निर्देशानुसार जनता शिकायतों में प्राप्त प्रार्थना पत्रों के त्वरित निस्तारण के लिए जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने कलेक्टेट सभागार में जनता दरबार 10 से 12 बजे तक लगाकर जनता की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए अधिकारियों को आवश्क दिशा निर्देश दिए; तथा हर सप् ताह अधिकारी की जांच रिपोर्ट का सत्यापन स्वयं जिलाधिकारी द्वारा किया जाएगा; इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही, शिथिलता क्षम्य नही होगी; विद्युत अधिकारियों को निःशुल्क काल संेटर तथा तैनात कर्मचारियों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया; इसी प्रकार मुख्य चिकित्साधिकारी डा पीएन रावत को सभी डिप्टी सीएमओ को सप्ताह में चार दिन क्षे़त्रीय चिकित्सालयों का निरीक्षण कर रिर्पोट देने का निर्देश दिया; इस अवसर पर सीडीओ पीसी श्रीवास्तव एडीएम राधेश्याम, डीडीओ तेज प्रताप मिश्र, डीडीसी राम अवतार रमन, पीडी एसएन चैधरी, डीआईओएस भाष्कर मिश्र सहित अन्य सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे;