दो माह तक महानगरों की सभी ट्रेनें 'फुल'
https://www.shirazehind.com/2014/05/blog-post_2973.html
जौनपुर : गर्मी में शादी विवाह व स्कूल कालेजों की छुट्टियां हो जाने से महानगरों की सभी ट्रेनें अगले दो माह तक के लिए पूरी तरह से 'फुल' है। वजह कि लोगों ने पहले से ही आने जाने के लिए टिकट की बुकिंग करा रखी है। शुक्रवार को जनपद के सभी आरक्षण केंद्रों पर जबरदस्त भीड़ रही है। आरक्षित केंद्र कम होने से यात्रियों को भारी समस्याएं देखने को मिल रही है।
मुख्य रूप से दिल्ली, गाजियाबाद, मुंबई, पुणे, नासिक, बंगलोर, कोलकात्ता, सूरत व अन्य महानगरों के लिए टिकट फुल है। मई, जून तक स्थिति बद से बदतर है। वेटिंग भी नो रुम है।
रोजाना आरक्षण केंद्रों पर उपभोक्ताओं की लंबी लाइन लगती है। आरक्षित केंद्र ही जनपद में तीन है जिसमें जौनपुर जंक्शन, शाहगंज स्टेशन, जंघई स्टेशन है जहां पर रिजर्वेशन वाले टिकट प्राप्त किए जा सकते हैं। वही सिटी स्टेशन पर भी 11 बजे से सायं चार बजे तक रिजर्वेशन टिकट मिलता है। अगर जनपद में आरक्षित आरक्षण केंद्रों की संख्या में बढ़ोत्तरी कर दी जाय तो इन स्टेशनों पर लोगों की भीड़ कम होगी। इससे काफी दूर से लोग टिकट के लिए इन जगहों पर आते हैं।
महानगरों के लिए वेटिंग भी नो रुम
महानगरों की तरफ जाने वाली सभी एक्सप्रेस व अन्य ट्रेनों के टिकट फुल है। दो माह तक वेटिंग भी नोरुम है। इन दो माह तक महानगरों से आने जाने वाले यात्रियों की संख्या अधिक होने के कारण टिकट की समस्या होती है।