दुर्घटना में भाई -बहन घायल
https://www.shirazehind.com/2014/05/blog-post_295.html

बताया जाता है कि स्थानीय क्षेत्र के छभवा(परासीन ) ग्राम निवासी संजय कुमार (25) अपनी बहन प्रीती (21 ) को लेकर बुधवार की सुबह बाइक से रिश्तेदारी जा रहा था । रास्ते में क्षेत्र के आजाद क्रासिंग के समीप सामने से आ रही मोटरसाइकिल से उसकी बाइक भीड़ गई। दुर्घटना में संजय व उसकी बहन प्रीती घायल हो गई । दोनों घायलो को उपचार के लिये स्थानीय नगर के एक प्राइवेट चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।