सीएम सख्त : डीएम एसी दफ्तर छोड़कर चिलचिलाती धूप में कर रहे है निरीक्षण
https://www.shirazehind.com/2014/05/blog-post_29.html
जौनपुर । लोक सभा चुनाव में भाजपा को प्रचंड बहुमत और यूपी में सपा की करारी हार के बाद सें जनता के लिए अच्छे दिन आनें के संकेत मिल रहा है। वही एयर कन्डीशन दफ्तरों में बैठकर अपना काम काज निपटानें वाले अफसरों का अब अच्छे दिन चलें गये है। बुध्दवार को जौनपुर में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एक निजी कार्यक्रम में भाग लेनें आये हुए इस दरम्यान जहां स्थानीय सपा नेताओं को खास तवज्जों नही दिया वही अधिकारियों को यह चेतावनी दिया कि जो अधिकारी अपना काम इमानदारी से नही करेगा वह कुर्शी पर नही रह पायेगा। जिसका परिणाम रहा कि आज दिन में अपना एसी आफिस छोड़कर चिलचिलाती धूप में जिलाधिकारी सुहास
एल0वाई ने खराब हो चुकी शाहगंज मार्ग का निरीक्षण किया तथा अधिशासी
अभियन्ता को निर्देशित किया कि ठेकेदार को नोटिस देकर 15 दिनों के भीतर
खराब सड़क को ठीक करायें अन्यथा ठेकेदार को कालीसूची में डालते साथ ही उनके
विरूद्व प्रार्थमिकी दर्ज करायी जायेगी ।
कल सीएम का उड़न खटोला उड़ते ही डीएम सुहास एलवाई नें विकास भवन में उन कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया जिसके कंधों पर जिले के विकास का जिम्मा है। इस निरीक्षण में कुल 24 कर्मचारी नदारत मिले थे । इसके बाद करंजाकला विकास खण्ड का निरीक्षण किया मौके पर जीपीएफ पासबुक, सेवा पुस्तिका, विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं ग्रांट रजिस्टर , बीआरजीएफ रजिस्टर, लोहिया ग्रामों में वायोगैस स्थापना का निर्देश दिया। एक लाख रूपये तक का टेण्डर कराया जाना अनिवार्य है।
कल सीएम का उड़न खटोला उड़ते ही डीएम सुहास एलवाई नें विकास भवन में उन कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया जिसके कंधों पर जिले के विकास का जिम्मा है। इस निरीक्षण में कुल 24 कर्मचारी नदारत मिले थे । इसके बाद करंजाकला विकास खण्ड का निरीक्षण किया मौके पर जीपीएफ पासबुक, सेवा पुस्तिका, विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं ग्रांट रजिस्टर , बीआरजीएफ रजिस्टर, लोहिया ग्रामों में वायोगैस स्थापना का निर्देश दिया। एक लाख रूपये तक का टेण्डर कराया जाना अनिवार्य है।