
जौनपुर। जौनपुर सदर के भाजपा प्रत्याशी डा. कृष्ण प्रताप सिंह ‘केपी’ के पक्ष में अब उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रीना सिंह भी उतर गयीं जिन्होंने शुक्रवार को दर्जनों महिलाओं के साथ नगर के नखास, धरकार, मलिन, मल्लाह बस्ती सहित अन्य मोहल्लों में जाकर लोगों से अपने पति के पक्ष में प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने लोगों खासकर, महिलाओं से मिलकर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने के साथ ही नरेन्द्र भाई मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के उद्देश्य से लग जाने को कहा। इस अवसर पर सरिता सिंह, रूबी, सीमा, निवेदिता, प्रेमलता सिंह, रूद्र, कृतिका, सत्यभामा सहित तमाम महिलाएं शामिल रहीं जो प्रत्येक व्यक्ति से मिलकर भाजपा प्रत्याशी डा. सिंह के पक्ष में उतरने की अपील किया।