ध्वस्त रही जिले की विद्युत आपूर्ति

जौनपुर : जनपद में शुक्रवार की रात आए तूफान के चलते विद्युत आपूर्ति व्यवस्था ध्वस्त हो गई। तेज हवा के झोंकों से सैकड़ों खंभे उखड़ गए। विभाग के कर्मचारी दिनभर मरम्मत में लगे रहे। नगर में कई स्थानों पर पेड़ों के गिरने व तेज हवा के चलते खंभे उखड़ गए। तार टूटने व ट्रांसफार्मर के क्षतिग्रस्त होने के कारण रात एक बजे से ही विद्युत आपूर्ति ठप रही है। विभाग के कर्मचारियों ने कुछ फीडरों की आपूर्ति दोपहर तक बहाल कर लिया लेकिन कई फीडरों की आपूर्ति शाम तक बहाल हो पाई। बिजली के अभाव में लोग जहां उमस में बिलबिलाते रहे वहीं पेयजल संकट का भी सामना करना पड़ा। बक्शा क्षेत्र के चुरावनपुर गांव में तूफान से पेड़ गिर गया। जिसकी चपेट में आकर विद्युत खंभा टूट गया। वहीं थाने के समीप ट्रांसफार्मर सहित खंभा जमींदोज होने से आपूर्ति ठप है। गौराबादशाहपुर के बघंदरा गांव निवासी राम सेवक के घर पर बिजली का खंभा टूटकर गिर गया। वहीं धर्मापुर के महरूपुर मार्ग पर 11 हजार वोल्ट का बिजली का तार खंभे सहित गिर पड़ा। वहीं कबीरुद्दीनपुर गांव में ट्रांसफार्मर खंभा सहित गिर पड़ा। जिससे विद्युत आपूर्ति ठप है। मड़ियाहूं नगर व ग्रामीण क्षेत्र में कई स्थानों पर तार-खंभा टूटकर गिरने से विद्युत आपूर्ति ठप है। बदलापुर क्षेत्र में तूफान की चपेट में आकर 37 खंभे गिर गए।

Related

खबरें 6283093588670828733

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item