सीबीआइ जांच को तैयार यूपी सरकार, राहुल ने किया दौरा

बदायूं में दो चचेरी बहनों के दुष्कर्म और फिर हत्या कर पेड़ पर लटकाने के मामले की सीबीआइ जांच के लिए उत्तर प्रदेश सरकार तैयार हो गई है। साथ ही मुख्यमंत्री ने डीजीपी को फाइल तैयार करने का निर्देश भी जारी कर दिया है। इससे पहले पीड़िता के परिवार वालों से मिलने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी कटरा सआदतगंज पहुंचे। वह पीड़ित परिवार से मिलने सीधे उनके घर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम का विस्तृत ब्यौरा लिया। उन्होंने इस घटना पर उत्तर प्रदेश सरकार को आड़े हाथ लिया और प्रदेश की लचर कानून-व्यवस्था पर प्रश्न उठाया। राहुल गांधी सबसे पहले पीड़ित परिवार से मिलने गए और उनसे अकेले में पूरे घटनाक्रम की विस्तृत जानकारी ली। इसके बाद राहुल उस बाग में भी गए, जहां दोनों लड़कियों के साथ दुष्कर्म करने के बाद उनके शव पेड़ से लटका दिए गए थे। इस दौरान कटरा सआदतगंज में ही लोगों ने उनसे दबंगों के अत्याचारों की आपबीती सुनाई। राहुल गांधी ने सूबे की बिगड़ी कानून व्यवस्था पर अखिलेश सरकार को आड़े हाथ लिया। उन्होंने घटना की तीखी आलोचना करते हुए पूरे मामले की किसी स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराने की मांग भी उठाई।

Related

खबरें 8730295486884933285

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item