इस बार जातिवादी ताकतों को जनता मुंहतोड़ जवाब देगी : सांसद धनंजय

 सदर लोक सभा के निर्दल प्रत्याशी सांसद धनंजय सिंह ने शुक्रवार को सदर विधान सभा  क्षेत्र के भकुरा, चांदीगहना, गड़ैला, राजेपुर, गुरैनी, भुड़कुड़हां, मेहरावां, खमहौरा, तरसांवा, खुदौली, नौली, तिघरा गांवों में व्यापक जनसम्पर्क कर समर्थन देने की अपील की। इस दौरान जगह-जगह सभाओं को संबोधित करते हुए सांसद धनंजय सिंह ने कहा कि भारत धर्म-निरपेक्ष राष्ट्र है। विविध धर्म, भाषा और संस्कृति पूरे दुनिया में इसे अलग पहचान देती हैं। इस बार जातिवादी ताकतों को जनता मुंहतोड़ जवाब देगी। उनके कुत्सित इरादे कभी सफल नहीं होगें। अपने साझा संस्कृति के विरासत को जनता बचाए रखेगी। जनसम्पर्क के दौरान गुरैनी मदरसे के नाजिम मौलाना अब्दुल रहीम से मुलाकात की। इस अवसर पर प्रधान श्याम कन्हैया सिंह, प्रधान श्यामले सिंह, पूर्व प्रधान बालेन्द्र सिंह, प्रधान विनोद सिंह, एजाज अहमद, मुन्नू प्रधान, मौलाना शौकत, असलम, अकरम बानी, प्रधान चैथी, जितेन्द्र बिन्द, मोनू राजभर, सुनील राजभर, रामअचल राजभर सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Related

लोकसभा चुनाव 2014 35189073541236301

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item