हादसों में महिला समेत चार की मौत
https://www.shirazehind.com/2014/05/blog-post_2423.html
जौनपुर : जनपद के अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में महिला समेत चार की मौत हो गई जबकि घायल 10 लोगों में दोकी हालत नाजुक है।
नगर के रसीदाबाद में डीजे लदे पिकअप ने तीन लोगों को कुचल दिया। हादसे में किशोर दीपक (13) पुत्र संतोष प्रजापति की मौत हो गई जबकि चांद मोहम्मद (16) पुत्र मो. बाढ़ू व पवन कुमार (15) पुत्र सीताराम घायल हो गए। तीनों दुकान के सामने चबूतरे पर बैठे थे।
आजमगढ़-वाराणसी मार्ग पर मोढ़ैला के पास शुक्रवार की रात मोटर साइकिल का धक्का लगने से अधेड़ की मौत हो गई। आजमगढ़ जनपद के तरवां थाना क्षेत्र के चौर जगदीशपुर निवासी उदयी गोंड़ (55) मोढ़ैला में एक वैवाहिक समारोह में भोजन बनाने आया था। शुक्रवार की रात वह शौच के लिए सड़क किनारे से जा रहा था। मोढ़ैला मोड़ के समीप मोटर साइकिल से धक्का लग गया। गंभीरावस्था में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया। रास्ते में उसकी मौत हो गई। वहीं एक अन्य घटना में मार्शल के धक्के से मोटर साइकिल सवार मारिकपुर गांव निवासी बबलू (28), सरिता (18) व कैलाशी (42) घायल हो गईं। प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
मड़ियाहूं नगर के सरदार भगत सिंह तिराहा के सामने अनियंत्रित टैंकर फोटो स्टेट की दुकान में घुस गया। जिससे हजारों की क्षति हुई।
शाहगंज में मोटर साइकिल से गिरकर चंद्रमा (45) पत्नी राम सबद घायल हो गई। वहीं केराकत के पचवर गांव के समीप टाटा मैजिक ईंट के चंट्टे से टकरा गई। हादसे में तारा देवी निवासी कदहरा घायल हो गईं। खुटहन के धमौर वंशीपुर गांव में दो मोटर साइकिलों की टक्कर में कैराडीह गांव निवासी ब्रह्मानंद यादव व विनोद यादव निवासी जेठपुरा घायल हो गए।
जलालपुर क्षेत्र के रेहटी गांव के समीप ट्रक से कुचलकर वाराणसी जनपद के रमईपंट्टी गांव निवासी श्याम प्यारी (55) की मौत हो गई जबकि मोटर साइकिल चला रहा बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया।