आकाशीय बिजली से वृद्ध समेत दो की मौत
https://www.shirazehind.com/2014/05/blog-post_2237.html
जौनपुर : आंधी-तूफान ने रविवार की रात जनपद में जमकर तबाही मचाई। बारिश के साथ जमकर ओले पड़े। वहीं आकाशीय बिजली गिरने से वृद्ध समेत दो की मौत हो गई। वहीं दीवार के मलबे में दबकर दो लोग घायल हो गए। दो मवेशी भी काल के गाल में समा गए। कई मकान, छप्पर व पेड़ों के गिरने से भारी क्षति हुई है।
बरसठी क्षेत्र के सरसरा गांव निवासी राम चंद्र यादव (55) पुत्र राम निहोर रेलवे फाटक के बगल स्थित अपनी चाय-पान की दुकान में सोए थे। अचानक गरज के साथ गिरी बिजली की चपेट में आ गए और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। वहीं दूसरी तरप पपरावन गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर कंशराज पाल की मड़हे में बंधी एक भैंस व एक गाय की मौत हो गई जबकि ग्राम प्रधान जितेंद्र सिंह का मकान क्षतिग्रस्त हो गया।
जलालपुर क्षेत्र के रेहारी बेला गांव में तेज आंधी-तूफान व बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से दीपक यादव (16) पुत्र राम जनम यादव की मौत हो गई। चंदवक क्षेत्र के हीरापुर मचहटी गांव निवासी मृत किशोर अपने ननिहाल तिलकधारी यादव के घर आया था। तेज आंधी-तूफान में वह आम बीनने बगीचे में गया था और वहीं चपेट में आ गया।
खुटहन में दीवार गिरने से मलबे में दबकर आसिमा पत्नी जमील व उसकी पुत्री समा घायल हो गई। परिवार के लोगों ने दोनों को मलबे से बाहर निकालकर आनन-फानन में शाहगंज स्थित एक निजी नर्सिगहोम में भर्ती कराया है।
केराकत क्षेत्र में आए आंधी-तूफान व बारिस के कारण कई स्थानों पर टिन शेड व छप्पर उड़ गए। तेज हवाओं के कारण आम की फसल को काफी क्षति हुई है।
महराजगंज में आंधी- तूफान से काफी नुकसान हुआ है। कई स्थानों पर पेड़ गिर गए हैं। हल्की सी बारिश होने पर भी ब्लाक कार्यालय के गेट पर पानी एकत्र हो गया।
सिंगरामऊ में भीषण आंधी से आम की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। बहरीपुर बाजार निवासी विकलांग मु. हशीम के घर पर पेड़ गिर गया। जिसमें उसका गृहस्थी का सारा सामान दब गया और छह मुर्गियों की मौत हो गई। उसका परिवार आसमान तले आ गया है।