अब स्टार प्रचारक बिखेरेंगे अपने ग्लैमर का जादू
https://www.shirazehind.com/2014/05/blog-post_2235.html
जौनपुर : लोकसभा चुनाव के लिए छिड़े चुनावी महासमर में जौनपुर व मछलीशहर संसदीय क्षेत्र में चुनाव अंतिम चरण में 12 मई को है। यूं तो चुनाव घोषित होने व प्रत्याशी चयन के तुरंत बाद से ही प्रमुख दलों व उम्मीदवारों द्वारा सुनियोजित ढंग से प्रचार अभियान को गति देते हुए मतदाताओं के बीच पैठ बनाने का काम तेज गति से चल रहा है लेकिन अब अंतिम बेला में अपने दल व प्रत्याशियों की नैया पार करने के लिए बड़े नेता व स्टार प्रचारक अपने-अपने ग्लैमर का जलवा बिखेरते नजर आएंगे।
इस चुनावी महासमर में हर कीमत पर बीस छूटने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाने वाले नेता अपने पार्टी मुखिया को जनता के बीच लाकर प्रचार अभियान को 'फाइनल टच' देने की तैयारी में है। समय कम देखते हुए डोर टू डोर जनसंपर्क में जूझ रहे प्रत्याशियों के लिए 'मुखिया का जादू' किसी संजीवनी सरीखा ही है।
3 मई को सिने अभिनेत्री अमीषा पटेल कांग्रेस के लिए नगर में रोड शो करेंगी तो चार व सात मई को बसपा की स्टार प्रचारक पार्टी मुखिया मायावती क्रमश: मड़ियाहूं व पूर्वाचल विवि परिसर में अपने प्रत्याशियों की नैया पार लगाने को जनसभा करेंगी।
चार मई को ही भोजपुरी कलाकार खेसारी लाल यादव व शुभी शर्मा खुटहन, बदलापुर व नगर में कांग्रेस का हाथ मजबूत करने की कवायद करते दिखेंगे।
पांच मई को भाजपा में सर्वाधिक डिमांडेड स्टार प्रचारक व पार्टी द्वारा घोषित प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी टीडीपीजी कालेज स्थित उमानाथ सिंह स्टेडियम में जनसभा कर पार्टी प्रत्याशियों व समर्थकों के उत्साह को नई ऊंचाई देने का काम करेंगे। इसी दिन वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह उर्फ दिग्गी राजा जौनपुर लोस क्षेत्र के पांचों विधान सभाओं में चुनावी सभा करेंगे।
6 मई को कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी जिला मुख्यालय पर अपने ग्लैमर का जलवा बिखेरते नजर आएंगे।
6 मई को ही मुख्यमंत्री अखिलेश यादव नौपेड़वा व मड़ियाहूं में जनसभा करेंगे।
सात मई को सिने स्टार सुनील शेट्टी का कांग्रेस के पक्ष में नगर में रोड शो व पूर्वाचल विवि परिसर में बसपा मुखिया मायावती जनसभा कर समर्थकों की हौसला आफजाई करती नजर आएंगी।
नौ मई को सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव जिला मुख्यालय पर जनसभा कर पार्टी की चुनावी फिजा बनाएंगे।
3 मई को सिने अभिनेत्री अमीषा पटेल कांग्रेस के लिए नगर में रोड शो करेंगी तो चार व सात मई को बसपा की स्टार प्रचारक पार्टी मुखिया मायावती क्रमश: मड़ियाहूं व पूर्वाचल विवि परिसर में अपने प्रत्याशियों की नैया पार लगाने को जनसभा करेंगी।
चार मई को ही भोजपुरी कलाकार खेसारी लाल यादव व शुभी शर्मा खुटहन, बदलापुर व नगर में कांग्रेस का हाथ मजबूत करने की कवायद करते दिखेंगे।
पांच मई को भाजपा में सर्वाधिक डिमांडेड स्टार प्रचारक व पार्टी द्वारा घोषित प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी टीडीपीजी कालेज स्थित उमानाथ सिंह स्टेडियम में जनसभा कर पार्टी प्रत्याशियों व समर्थकों के उत्साह को नई ऊंचाई देने का काम करेंगे। इसी दिन वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह उर्फ दिग्गी राजा जौनपुर लोस क्षेत्र के पांचों विधान सभाओं में चुनावी सभा करेंगे।
6 मई को कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी जिला मुख्यालय पर अपने ग्लैमर का जलवा बिखेरते नजर आएंगे।
6 मई को ही मुख्यमंत्री अखिलेश यादव नौपेड़वा व मड़ियाहूं में जनसभा करेंगे।
सात मई को सिने स्टार सुनील शेट्टी का कांग्रेस के पक्ष में नगर में रोड शो व पूर्वाचल विवि परिसर में बसपा मुखिया मायावती जनसभा कर समर्थकों की हौसला आफजाई करती नजर आएंगी।
नौ मई को सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव जिला मुख्यालय पर जनसभा कर पार्टी की चुनावी फिजा बनाएंगे।