दो दिन पहले गोमती नदी में कूदे युवक की मिली लाश

जौनपुर। नगर के मध्य से बहने वाली गोमती नदी में बीते गुरूवार को कूदे युवक की लाश शनिवार को नखास के गोपी घाट के पास उतरायी मिली जिसकी जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया। आत्महत्या का कारण आर्थिक तंगी व बीमारी बतायी जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के जीता पट्टी (ईशापुर) मोहल्ला निवासी गज्जू बजाज का लगभग 25 वर्षीय पुत्र दीपक बजाज बीते गुरूवार को अचानक घर से लापता हो गया जिसके बाद कुछ लोगों ने बताया कि वह शाही पुल से गोमती नदी में कूद गया। इसके बाद परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। आज शनिवार को उसकी लाश नदी में उतरायी मिली जिसकी जानकारी होने पर जुटे परिजनों ने पुलिस को अवगत कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया। परिजनों के अनुसार अत्यधिक शराब पीने की वजह से वह पीलिया से ग्रसित था। वहीं चर्चा है कि उसके चालचालन को देखते हुये उसका उपचार नहीं किया जा रहा था जिससे कुंठित होकर उसने आत्महत्या कर लिया। मृतक के पिता की लगभग 15 वर्ष पहले मृत्यु हो गयी थी जिसके बाद अपने 3 बच्चों को पालने के लिये विधवा मां संघर्ष करती रही।

Related

लोकसभा चुनाव 2014 1811055624759194151

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item