बढ़ा जल संकट, हाय तौबा
https://www.shirazehind.com/2014/05/blog-post_2048.html
जौनपुर : दिनोंदिन तापमान में वृद्धि हो रही है। इसके चलते जल संकट बढ़ गया है। ऐसे में बिजली कटौती से लोगों की परेशानी और बढ़ गई है। शहर के निचले इलाकों में पानी लेने के लिए लोगों को करीब घंटे भर तक लाइन में भी कभी-कभी खड़े होकर इंतजार तक करना पड़ रहा है।
जिले में बिजली कटौती का दौर जारी है। यह समस्या सबसे ज्यादा ग्रामीण इलाके में है। जगह-जगह जले ट्रांसफार्मर के कारण लोगों को बिजली नहीं मिल पा रही है जिससे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नगर के कटघरा, तारापुर कालोनी, बड़ी मस्जिद के इलाके में जल स्तर इन दिनों काफी नीचे चला गया है। जिसके चलते कई हैंड पंप पानी छोड़ दिए हैं। मजबूरी में लोग सबमर्सिबल का सहारा ले रहे हैं। बिजली आते ही पानी भरने लगते हैं। वहीं ग्रामीण इलाके में इन दिनों बिजली कटौती के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।