श्री सर्वेश्वरी समूह ने राहगीरों के लिये खोला निशुल्क प्याऊ
https://www.shirazehind.com/2014/05/blog-post_2.html
जौनपुर। श्री सर्वेश्वरी समूह की जनपद शाखा द्वारा निःशुल्क प्याऊ लगाया गया जिसका शुभारम्भ श्री मघई राम बाबा श्री सर्वेश्वरी समूह प्रधान कार्यालय पड़ाव वाराणसी ने जेसीज से ओलन्दगंज मार्ग पर लोगों को जल पिलाकर किया। इस अवसर पर राम अजोर, गोपाल जी हरलालका, ओम प्रकाश सिंह, डा. अरविन्द सिंह, गिरीश चन्द्र सिंह, तेज बहादुर, तेज प्रताप, वीरबल, ओम प्रकाश नेवादा, समरजीत सिंह, नरेन्द्र बहादुर, राज बहादुर, विनोद कुमार, भानु प्रताप, राना प्रताप, अरविन्द यादव, सुनील सिंह, प्रेम नारायण सिंह, राजेश सिंह उपस्थित रहे। इस दौरान पन्ना लाल यादव ने लोगों को पानी पिलाने की सेवा व्रत लिया।