
जौनपुर। जफराबाद प्राथमिक विद्यालय पर शुक्रवार को लगवाये गये मतदाता जागरूकता अभियान में प्रेक्षक एसएन रेड्डी ने कहा कि आप सभी लोग भयमुक्त होकर मतदान करें, क्योंकि पिछले लोकसभा में मतदान का प्रतिशत मात्र 39 प्रतिशत था। इसके पहले उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, सभासदों, क्षेत्रीय नागरिकों को मतदान करवाने सम्बन्धी शपथ दिलाया। गांवों में ग्राम प्रधान एवं नगर में चेयरमैन की भूमिका आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने डिप्टी कलेक्टर ऋतु सुहास के डोर-टू-डोर मतदान जागरूकता अभियान के बारे में जानकारी लिया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी सहित तमाम अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।