चक्रवाती तूफान से आधा दर्जन लोगों की गयी जान

 जौनपुर। जिले में कल देर रात आये चक्रवाती तूफान ने कहर बरपा दिया। इस दौरान जहां दर्जनों की संख्या में घर ध्वस्त हो गये वहीं आधा दर्जन लोगों की मौत हो गयी। हालत यह रही कि सैकड़ों पेड़ , छप्पर और टीन शेड और बोर्ड, खंभे धराशाई हो गये। चारो तरफ चीख पुकार मच गयी और दर्जनों लोग भागने के चक्कर में घायल हो गये। बदलापुर थाना क्षेत्र के रामपुर तिघरा गांव निवासी 50 वर्षीय राधेश्याम तिवारी पुत्र सत्यनारायण छत पर सोया था और तूफान आने के बाद बिस्तर उठा रहा था कि नीचे गिरकर घायल हो गया। उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था कि रास्ते में उसकी मौत हो गयी। इसी प्रकार सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के टिकरीखुर्द गांव निवासी 12 वर्षीय शिवम् पुत्र हरिकेश छत पर सो रहा था कि टीन शेड गिरने से चपेट में आने उसकी गर्दन कट गयी और कुछ देर में मौत हो गयी। इसी क्रम में जलालपुर थाना क्षेत्र के  लखमापुर गांव निवासी 58 वर्षीय मोती लाल नागर कल रात महुआ के पेड़ के नीचे सो रहा था । आंधी आने पर भागने लगा कि पेड़ उसके ऊपर गिर गया और उसकी मौत हो गयी। उधर चन्दवक थाना क्षेत्र के  ब्राह्मणपुर गांव निवासी 8 वर्षीय प्रिया पुत्री दिनेश रात में छत में सोयी थी। आंधी आने पर नीचे उतर रही थी कि नीचे गिर जाने घायल हो गयी। स्वास्थ्य केन्द्र ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मडि़याहूं कोतवाली क्षेत्र के गनापुर गांव की 44 वर्षीया आशादेवी पत्नी छोटेलाल गुप्ता कल रात में सोई थी कि कच्ची दीवार गिरने से उसके मलवे में दबकर मौत हो गयी। आस पास के लोगों ने शव को मिट्टी से बाहर निकाला। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मछरहट्टा के 65 वर्षीय राजाराम हरिजन की कच्ची दीवार गिरने से मौत हो गयी। केराकत कोतवाली क्षेत्र के टड़वा गांव में लखन मौर्य की भैस दरवाजे पर बंधी थी। आंधी के कारण पेड़ गिरा और वह मर गयी। रामपुर थाना क्षेत्र और गांव मे सकील बहमद की कच्ची दीवार गिरने से उसका बंधा बकरा मलवे में दबकर मौत का शिकार बन गया।

Related

खबरें 3538639690211345349

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item