जौनपुर के लाल ने यूपी बोर्ड में फहराया परचम, 97 . 50 अंक प्राप्त कर हासिल किया दूसरा स्थान
https://www.shirazehind.com/2014/05/97-50.html
शर्की सल्तनत काल से ही शिक्षा का मुख्य केंद्र रही जौनपुर की धरती के एक सपूत ने यूपी बोर्ड हाई स्कूल की परीक्षा में प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त करके इस जनपद को मिले शिराज़ ऐ हिन्द के खिताब को बरकरार रखा है। इस प्रतिभावान छात्र नें 97 .50 प्रतिशत अंक हासिल किया है।
जौनपुर नगर के रासमण्डल मोहल्ले के के निवासी अजय निगम का एकलौता पुत्र अर्णव सरस्वती शिशु मंदिर बारीनाथ छात्र है। उसे हाई 585 अंक मिले है। उसकी सफलता से जहां उसके माता पिता और गुरूजनों का सीना चैड़ा हुआ है वही मोहल्लेवासियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। हर मिठाई और बधाईयों का सिलसिला चल रहा है। फिलहाल अर्णव इस समय अपने चाचा के साथ मुबई में है। उसके पिता ने बताया कि उसने खुद से पढ़ाई की है हम लोग तो केवल मार्ग दर्शन करते है। वह पेन्टिगं और संगीत में रूचि रखता है।