सोना निकलने के नाम पर तांत्रिक ने 70 हजार रूपये ठगा
https://www.shirazehind.com/2014/05/70.html
पुलिस तांत्रिक को हिरासत में ले पूछताछ कर रही है
शाहगंज (जौनपुर )खेत में गड़ा सोना निकलने के नाम पर एक तांत्रिक ने 70 हजार रूपये ठग लिये। तांत्रिक को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
बताया जाता है कि शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के मलहज ग्राम निवासी चुन्नी लाल बिन्द व नंदलाल बिन्द को एक व्यक्ति ने झांसा में ले लिया। उक्त ग्राम निवासी दोनों को बताया गया की उनके खेत में सोना गड़ा है। सोना निकालने के लिये इलाहाबाद से एक तांत्रिक आया। स्थानीय नगर के फैजाबाद मार्ग स्थित एक होटल में अपना अड्डा बनाया और गड़े सोने को निकलने का स्वांग रचा जाने लगा। खेत में खुदाई की गई लेकिन सोना नही निकला। इसके बाद भुक्तभोगी व उसके साथियो ने होटल में ठहरे तांत्रिक व उसके सहयोगियों पर सोना निकालने के नाम पर लिये गये 70 हजार रुपये वापसी का दबाव बनाने लगे। तांत्रिक पैसा देने में आना कानी करना शुरू किया तो मामला पुलिस तक पहुंचा। फिलहाल पुलिस तांत्रिक को हिरासत में ले पूछताछ कर रही है।भक्तभोगी अपनी रकम को लेकर काफी परेशान है। ठगी के इस प्रकरण शिलशिला लेकर नगर में चर्चा हो रही है।
शाहगंज (जौनपुर )खेत में गड़ा सोना निकलने के नाम पर एक तांत्रिक ने 70 हजार रूपये ठग लिये। तांत्रिक को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
बताया जाता है कि शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के मलहज ग्राम निवासी चुन्नी लाल बिन्द व नंदलाल बिन्द को एक व्यक्ति ने झांसा में ले लिया। उक्त ग्राम निवासी दोनों को बताया गया की उनके खेत में सोना गड़ा है। सोना निकालने के लिये इलाहाबाद से एक तांत्रिक आया। स्थानीय नगर के फैजाबाद मार्ग स्थित एक होटल में अपना अड्डा बनाया और गड़े सोने को निकलने का स्वांग रचा जाने लगा। खेत में खुदाई की गई लेकिन सोना नही निकला। इसके बाद भुक्तभोगी व उसके साथियो ने होटल में ठहरे तांत्रिक व उसके सहयोगियों पर सोना निकालने के नाम पर लिये गये 70 हजार रुपये वापसी का दबाव बनाने लगे। तांत्रिक पैसा देने में आना कानी करना शुरू किया तो मामला पुलिस तक पहुंचा। फिलहाल पुलिस तांत्रिक को हिरासत में ले पूछताछ कर रही है।भक्तभोगी अपनी रकम को लेकर काफी परेशान है। ठगी के इस प्रकरण शिलशिला लेकर नगर में चर्चा हो रही है।