जौनपुर। पत्रकारों का उत्सव हिन्दी पत्रकारिता दिवस 30 मई दिन शुक्रवार को प्रातः 11 बजे से नगर के सिविल लाइंस के पास स्थित शकुंतला सेण्ट्रल एकेडमी के पवित्र प्रांगण में मनाया जायेगा। गोमती जर्नलिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम के संदर्भ में जानकारी देते हुये एसोसिएशन के महासचिव संजय अस्थाना ने बताया कि उक्त समारोह के मुख्य अतिथि डीपी शुक्ल विशेष संवाददाता श्री टाइम्स उत्तर प्रदेश एवं विशिष्ट अतिथि कुमार सौवीर वरिष्ठ पत्रकार/स्वतंत्र टिप्पणीकार उत्तर प्रदेश हैं तथा अध्यक्षता तरूणमित्र परिवार के समूह सम्पादक कैलाशनाथ करेंगे। इसी क्रम में कार्यक्रम संयोजक विरेन्द्र गुप्त ने जनपद के समस्त पत्रकारों से उक्त अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील किया।