27वीं पुण्यतिथि पर याद किये गये किसानों के मसीहा चैधरी चरण सिंह


    जौनपुर (सं.) 29 मई। किसानों के मसीहा एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री चैधरी चरण सिंह की 27वीं पुण्यतिथि गुरूवार को राष्ट्रीय लोकदल के बैनर तले मनायी गयी। सिंचाई विभाग के डाक बंगले में आयोजित पुण्यतिथि सभा की अध्यक्षता रालोद के जिलाध्यक्ष डा. सत्येन्द्र सिंह ने किया जहां उपस्थित सभी लोगों ने चैधरी साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया।
    तत्पश्चात् आयोजित गोष्ठी में डा. सिंह ने उनके जीवन परिचय एवं संघर्षों के बारे में बताते हुये कहा कि एक राजनीतिक नेता के साथ विचारक एवं सुधारक भी थे। वे भारत के परिश्रमी, किसान, मजदूर व छोटे दुकानदारों की आर्थिक उन्नति की दिशा में जितने प्रतिबद्ध थे, उतने ही देश के भावी पीढ़ी में शैक्षिक, सांस्कृतिक एवं चारित्रिक उत्कर्ष में भी निष्ठा रखते थे। इसके अलावा अन्य वक्ताओं ने चैधरी साहब के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला।
    इस अवसर पर राम आसरे विश्वकर्मा, डा. एचएन पाण्डेय, डा. एसए रिजवी, शमशेर अली, महावीर पाल, समरजीत यादव, दयाशंकर तिवारी, राजेन्द्र तिवारी, प्रदीप तिवारी, अभिषेक सिंह, कमल, सुशीला यादव, विनय यादव, महाबल मौर्य सहित अन्य सम्बन्धित लोग उपस्थित रहे।

Related

खबरें 5261045495786303418

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item