नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में बिजली गुल, मुलायम के क्षेत्र में 24 घंटे आपूर्ति
https://www.shirazehind.com/2014/05/24.html
वाराणसी. नरेंद्र मोदी के पीएम बनते ही काशी में दिवाली मनाई जा रही थी। अपने शहर के सांसद को पीएम बनते देख काशी में हर ओर जश्न का माहौल था। वहीं दूसरी तरफ कुछ लोगों को भारी बिजली कटौती का सामना भी करना पड़ा। नाराज लोगों ने जमकर नारेबाजी की और विरोध-प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि मुलायम सिंह आजमगढ़ में बिजली चौबीस घंटे दिलवा रहे हैं। वहीं पीएम के संसदीय क्षेत्र के लोग गर्मी से तड़प रहे हैं।
बिजली कटौती से नाराज विधायक श्यामदेव राय चौधरी टाउन हॉल स्थित विद्युत उपकेंद्र पर अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ गए। उन्होंने बताया कि काशी देश के पीएम नरेंद्र मोदी का क्षेत्र है। यहां चौबीस घंटे बिजली मिलनी ही चाहिए। नाराज बीजेपी विधायक के समर्थन में बीजेपी कार्यकर्ता भी धरने पर बैठ गए।
देश के सबसे हॉट स्पॉट काशी की स्थिति बिजली की वजह से बद से बत्तर हो गई है। चौबीस घंटे में काशीवासियों को मात्र 12 से 14 घंटे ही बिजली मिल पा रही है। आलम ये है कि हर एक से दो घंटे के अंतराल पर बिजली बार-बार कट रही है। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम और यूपी सरकार के खिलाफ जनता और बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने मोर्चा खोल दिया है।
वाराणसी के दक्षिणी क्षेत्र के विधायक श्यामदेव राय चौधरी ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी यहां के सांसद हैं। इस कारण यहां प्रोटोकॉल के तहत चौबीस घंटे बिजली मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जब तक लिखित आश्वासन अधिकारियों की ओर से नहीं आ जाता, तब तक ये विरोध-प्रदर्शन जारी रहेगा।
वहीं नगर उद्योग व्यापार मंडल चौक के व्यापरियों ने भी बिजली कटौती के विरोध में मौन प्रदर्शन किया। व्यापरियों ने बताया कि काशी ने देश को मोदी के रूप में पीएम दिया है। काशी के व्यापरियों का बिजली की वजह से बुरा हाल है। कपड़ा, दवा, किराना, होटल, सर्राफा व्यवसायियों समेत कई लोग शामिल थे। दवा व्यवसायी आलोक ने बताया कि बिजली कटौती का कोई भी समय निर्धारित नहीं है। गर्मी में कटौती से हाल बेहाल है। फ्रीजर में रखी महंगी दवाइयां खराब हो जा रही हैं।
पूर्वांचल विद्युत उपखण्ड द्वितीय के कार्यालय पर भी स्थानीय लोग विरोध-प्रदर्शन को पहुंच गए। लोगों ने बताया कि मुख्यमंत्री को इस समस्या से अवगत कराने के लिए पत्र लिखा गया लेकिन कोई जवाब नहीं आया। उद्योग व्यापार मंडल काशी के महामंत्री प्रतीक गुप्ता ने बताया कि बिजली कटौती की वजह से पर्यटन उद्योग को नुकसान उठाना पड़ रहा है। बिजली कटौती को पूरी तरह बंद किया जाए नहीं तो उग्र आंदोलन होगा।