गांव के विकास का 19 लाख रूपये डकार गया ग्राम प्रधान

 जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर ब्लाक के सेमरी गांव का ग्राम प्रधान नें ग्रामपंचायत अधिकारी की मिली भगत से गांव के विकास कार्या का करीब 19 लाख रूपये डकार गया है। इसका खुलासा भारतीय किसान यूनियन की शिकायत पर जिलाधिकारी के जांच हुआ है।  जिलाधिकारी सुहास एल0 वाई ने बताया कि ग्राम प्रधान सेमरी के बिरुद्व भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष ने शिकायती प्रार्थना पत्र 21-12-2013 को जाॅंच कराया गया जिसमे 13 वें वित्त शर्मा बस्ती में 8281/रुपयें का दुरुपयोग किया गया है । पिच मार्ग से विजय यादव के घर तक 4557/रुपयें का  दरुपयोग किया गया है । आठ स्ट्रीट लाइट के दुरुपयोग में 47220/ रुपये का गबन किया गया है । रेलवे कालोनी से मछलीशहर मार्ग तक खडज्जा में 3535/ रुपयें का दुरुपयोग किया गया है । मुख्य चक मार्ग से कब्रिस्तान तक खडज्जा कार्य के तकनीकी जाच में 28721 / रुपयें का दुरुपयोग किया गया है । अमर नाथ के कूप से नाली निर्माण की जाॅंच में 16300/- रुपयें का दुरुपयोग किया गया है ।
        प्रधान द्वारा प्रस्तुत उत्तर/स्पष्टीकरण एवं जाच अधिकारी की आख्या के अवलोकन से यह स्पष्ट है कि श्री शफीक प्रधान ग्राम पंचायत सेमरी विकास खण्ड मुंगराबादशाहपुर द्वारा सम्बन्धित सचिव ग्राम पंचायत से दुरभि सन्धि कर उपरोक्त परियोजनाओं लगभग कुल 185544/रुपये का गबन किया गया है जिसके लिए प्रधान एवं स्व0 श्याम बहादुर चैहान सचिव ग्राम पंचायत प्रथम दृष्टया दोषी हैं । पंचायतराज अधिनियम की धारा 95 (1) जी0 के अन्तर्गत अन्तिम जाच में मुक्त होने तक प्रधान के वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकारों पर रोक लगाते हुए पूरे प्रकरण की अन्तिम जाच हेतु जिला विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र को नामित किया गया है । 

Related

खबरें 8549465379693622101

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item