उचक्कों ने उड़ाया 10 हजार
https://www.shirazehind.com/2014/05/10_28.html
सरपतहां (जौनपुर) : क्षेत्र के पट्टीनरेंद्रपुर गांव निवासी रविंद्र ठठेरा की बक्से, आलमारी की दुकान रुधौली बाजार में है। बुधवार की प्रात: साढ़े दस बजे रविंद्र रुधौली बाजार स्थित पंजाब पेशनल बैंक में दस हजार रुपये जमा करने पहुंचा। बैंक में उसे दो उचक्के मिल गए। उन्होंने अपने पास डेढ़ लाख रुपये होने की बात कहते हुए कहा कि मेरे पीछे कुछ लोग लग गए हैं। आप मेरे पैसे को अपने खाते में जमा कर दीजिए, मैं बाद में आकर ले लूंगा। अब उसके बाद उचक्कों ने पास में पैसा न होने की बात करते हुए रविंद्र से दस हजार रुपये मांगा और चम्पत हो गए। रविंद्र ने उचक्कों द्वारा रुमाल में बंधे डेढ़ लाख रुपये को खोला तो उसमें 3 नोट पांच सौ के मिले बाकी नकली निकला। भुक्तभोगी ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी।