जनपद में परम्परागत ढंग से मनायी गयी हनुमान जयंती
https://www.shirazehind.com/2014/04/blog-post_9998.html
जौनपुर। महावीर हनुमान की जयंती मंगलवार को पूरी आस्था व परम्परा के साथ मनायी गयी जिसके उपलक्ष्य में नगर में जहां शोभायात्रा निकाली गयी, वहीं जगह-जगह हनुमान मंदिरों में प्रसाद वितरण, भण्डारा, भजन संध्या, जागरण का आयोजन हुआ जहां भक्तों द्वारा लगाये जयघोष से पूरा वातावरण हनुमानमय रहा। शोभायात्रा में विभिन्न प्रकार की आकर्षक झांकियां शामिल थीं जिनके आगे हाथी, घोड़े, ऊंट आदि चल रहे थे तो मोटरसाइकिल पर सवार भक्त विजय प्रतीक ध्वज लेकर चल रहे थे। इसके अलावा बैण्ड-बाजे, ढोल-ताशे, डीजे आदि भी शामिल थे। शोभायात्रा में शंकर-पार्वती, श्रीकृष्ण, मां वैष्य देवी, रामजानकी सहित तमाम झांकियों के बाद अंतिम महावीर हनुमान जी की विशालकाय झांकी रही जो आकर्षण का केन्द्र बना रहा। नगर के कोतवाली चैराहे के पास स्थित संकट मोचन मंदिर से निकली शोभायात्रा में शामिल लोग जय हनुमान एवं हर-हर महादेव का जयघोष कर रहे थे जो ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से बजने वाली भक्ति धुनों पर नृत्य कर रहे थे। कोतवाली चैराहे से निकली नगर भ्रमण करते हुये पुनः कोतवाली चैराहे पर पहुंचकर समाप्त हो गयी। यहां भक्तों के लिये प्रसाद का वितरण कार्यक्रम चला जो देर रात तक चला। शोभायात्रा में शामिल होकर अपना सराहनीय योगदान देने वालों में चेयरमैन दिनेश टण्डन, समाजसेवी सोमेश्वर केसरवानी, राम नारायण सेठ मामा, रूप नरायन माली, इसरत हुसैन, सुशील वर्मा एडवोकेट, कथावाचक राघवदास जी महाराज, महेन्द्र मिश्र, छोटे लाल, राजेन्द्र तिवारी, गप्पू माली, लिटिल, रामजी केसरी, गुलाब सहित तमाम गणमान्य लोग प्रमुख रहे। अन्त में मंदिर के प्रधान पुजारी बेचन महाराज ने सभी सहयोगियों के प्रति आभार जताया।