स्वास्थ्य कर्मी बांट रहे एक्सपाइरी दवा
https://www.shirazehind.com/2014/04/blog-post_9972.html
जौनपुर : जिन लोगों पर जीवन रक्षा की जिम्मेदारी है वे ही इंसान की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं। ऐसा ही मछलीशहर सीएचसी में देखने को मिला। जहां मरीज को एक्सपाइरी दवा सेवन करने के लिए दे दी गई। गनीमत रही कि दवा का सेवन अवधि देखकर नागरिकों ने उस दवा का प्रयोग न करने की सलाह दी। परेशान मरीज ने दवा ले जाकर अस्पताल में वापस किया।
सोमवार को सिकरारा थाना क्षेत्र के डमरुआ गाव का निवासी छोटेलाल मछलीशहर सीएचसी पर आया तथा अपनी बीमारी का इलाज करवाकर दवा ली। स्वास्थ्य कर्मी ने उसे आयरन फोलिक एसिड सिरप सेवन करने के लिए दी। सिरप व अन्य दवाएं लेकर वह बाहर सड़क पर आया और लोगों को दिखाया। सिरप पर निर्माण तिथि अक्टूबर 2011 तथा एक्सपाइरी तिथि मार्च 2013 अंकित था। लोगों ने दवा के सेवन की तिथि बीत जाने की बात बताई। मरीज ने दवा समीप के एक प्राइवेट डाक्टर को दिखाया तो उन्होंने भी वही बात दोहराई और दवा वापस करने की सलाह दी।
मरीज ने अस्पताल में जाकर अधीक्षक डा.एसके यादव को दवा दिखाई तथा वापस कर दिया। इस प्रकरण में पूछने पर चिकित्सक डा.एसके यादव ने दवा अस्पताल द्वारा न दिए जाने की बात कही।