भाजपा-कांग्रेस के नेताओं सहित नौ और ने खरीदे पर्चे
https://www.shirazehind.com/2014/04/blog-post_9714.html
जौनपुर : जिले की जौनपुर और मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र से पर्चे खरीदने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। चौथे दिन मंगलवार को मछलीशहर (सु) संसदीय सीट से भाजपा के दो व कांग्रेस के तीन और नेताओं ने पर्चे लिए जबकि जौनपुर लोकसभा सीट से निर्दल प्रत्याशी के रूप में नामांकन कर चुके पूर्व सांसद उमाकांत के पुत्र रविकांत यादव ने भी एक और सेट में पर्चा खरीदा।
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक मछलीशहर (सु) सीट से भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता विजय सोनकर शास्त्री, पूर्व विधायक सोमारू राम ने भी पर्चा खरीदा जबकि कांग्रेस से पूर्व सांसद राजनाथ सोनकर शास्त्री, अनिल कुमार सोनकर और रमाशंकर गौतम ने भी नामांकन प्रपत्र खरीदा। इसके अलावा शक्ति चेतना पार्टी के लालजी राम ने भी पर्चा लिया।
जौनपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए पूर्व सांसद उमाकांत यादव के पुत्र रविकांत ने निर्दल नामांकन के बाद एक और प्रपत्र लिया जबकि विनोद कुमार सिंह निर्दल और सम्यक परिर्वतन पार्टी से प्रमोद ने पर्चे खरीदे।