बूथ तक होगा सरकार के उपलब्धियों का प्रचार!
https://www.shirazehind.com/2014/04/blog-post_9665.html
जौनपुर : निर्वाचन आयोग का चाबुक कितना कसा है इसका अंदाजा इसी तस्वीर से सहज लगाया जा सकता है। लोकसभा चुनाव की अधिसूचना लागू होने के डेढ़ माह बाद भी सरकार की उपलब्धियों के बैनर पोस्टर रोडवेज की बसों पर लगे हैं। इतना ही नहीं इन बसों को चुनाव ड्यूटी में भेज भी दिया गया है जो मतदान के दिन बूथ पर खड़ी रहेंगी। इससे आदर्श आचार संहिता की धज्जियां उड़ेगी। खास बात तो यह कि जिम्मेदार अधिकारियों की नजर इन बसों पर आज तक नहीं पड़ी।
पांच मार्च को निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी किया। इसी दिन देर शाम से ही जिले में अभियान चलाकर राजनीतिक व सरकार के उपलब्धियों वाले पोस्टर बैनर समेत होर्डिंग आदि उतारे जाने लगे। जिसकी प्रगति रिपोर्ट भी रोजाना निर्वाचन आयोग को जिले से भेजी भी गई। इसके अलावा आदर्श आचार संहिता के पालन के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने कई टीमें गठित भी कर दिया। यह टीम क्षेत्र में भ्रमण भी करना शुरू कर दी, किंतु आज तक टीम की नजर नहीं पड़ी। इसी क्रम में शनिवार को पुलिस लाइन से रोडवेज की नई बसों को चुनाव ड्यूटी में लगे जवानों के साथ भेज दिया गया जिसमें कई बसों में केंद्र सरकार की उपलब्धियों वाले स्लोगन व योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारियां लिखी गई थी। जिसे देखने के बाद जिम्मेदार अधिकारियों के सक्रियता पर ही सवाल खड़े होने लगे हैं।