चुनाव सिर पर, हाथ नहीं लगा मतदाता पहचान पत्र

जौनपुर : निर्वाचन विभाग की तरफ से भले ही शत प्रतिशत मतदाता पहचान पत्र बनाने का दावा किया जाता है फिर भी लोगों के हाथ में इसकी पहुंच नहीं हो पाई है। इससे निर्वाचन विभाग के दावे की कलई खुल रही है। बुधवार तक मतदाता फार्म भरने की अंतिम तिथि थी। अभी तक जनपद के अधिकतर गांवों में यह स्थिति देखने को मिल रही है कि काफी लोगों का मतदाता पहचान पत्र नहीं बन पाया है जिससे मतदाता काफी चिंतित है। निर्वाचन आयोग की तरफ से अंतिम समय तक मतदाता पहचान पत्र बनाने की कवायद चल रही है। जिससे शत प्रतिशत मतदाता पहचान पत्र बन सके। बीएलओ की लापरवाही कहे या कुछ और। जिसके चलते इनके द्वारा निर्धारित स्थान पर न बैठने से लोग आवेदन फार्म जमा कहां करे यह समझ नहीं आ रहा है। काफी संख्या में ऐसे मतदाता है जिनकी कई बार फोटो खीचकर फार्म भरा गया मगर आज तक उन्हें मतदाता पहचान पत्र नहीं दिया गया। केराकत एसडीएम का कहना है कि नए मतदाताओं का पहचान पत्र लखनऊ में बनकर तैयार है, दो-चार दिन में आते ही उसका वितरण कराया जाएगा। पहले उनके द्वारा 20 हजार मतदाताओं का पहचान पत्र आ चुका है। केशवपुर के शीतला प्रसाद मौर्य का आज तक मतदाता पहचान पत्र नहीं बना है। यह स्थिति परमानतपुर के सत्यव्रत, मुकेश उपाध्याय व अन्य लोगों का है। यह निर्वाचन विभाग की इस लापरवाही से सभी परेशान है। सहायक निर्वाचन अधिकारी रमाकांत राम ने बताया कि बुधवार तक नए मतदाता का नाम जोड़ने के लिए अंतिम दिन है। इसके बाद दो दिन में मतदाताओं की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी।

Related

लोकसभा चुनाव 2014 1268216000244837230

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item