एक पखवारा बीत गया, नहीं हुई बोहनी

जौनपुर : जनपद में क्रय केंद्र खुले 17 दिन बीत गए अभी तक गेहूं खरीद की शुरुआत नहीं हो सकी है। दूसरी तरफ धान का भुगतान पाने के लिए किसान दर-दर भटक रहे हैं। एक अप्रैल से 31 जून तक गेहूं क्रय किया जाना है। जिला प्रशासन द्वारा क्रय केंद्रों की संख्या 11 कम कर दी गई है। अब 75 केंद्रों पर गेहूं की खरीद की जाएगी। इस वर्ष विपणन के 06, यूपी एग्रो के 03, पीसीएफ के 55, यूपीएसएस के 05, कर्मचारी कल्याण निगम के 01 और एनसीसीएफ के 05 क्रय केंद्रों पर गेहूं की खरीद होगी। गत वर्ष चार लाख 65 हजार क्विंटल खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। शासन द्वारा इस वर्ष लक्ष्य घटाकर तीन लाख क्विंटल खरीदने का मौखिक निर्देश बैठक में दिया गया है। क्रय केंद्र खुले 17 दिन बीत गए अभी तक किसी केंद्र पर बोहनी नहीं हुई है। क्रय केंद्र के प्रभारी किसानों के आने का इंतजार कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ कई केंद्रों पर ताला लटका हुआ है। बदलापुर के किसान धान के मूल्य का भुगतान पाने के लिए केंद्रों का चक्कर काट रहे हैं। क्षेत्र के किसानों ने छह माह पूर्व धान बेचा था। लेकिन आज तक भुगतान नहीं मिल पाया। क्षेत्र के साधन सहकारी समिति बिठुआकला में किसानों ने अपना धान अक्टूबर, नवंबर माह में बेचा था। जिसका दस लाख रुपये बकाया है। विभाग भुगतान करने का नाम नहीं ले रहा है। किसान राजन सिंह निवासी उदपुर गेल्हवा, श्रीपाल सिंह भलुवाहीं अशोक यादव पंट्टी दयाल ने बताया कि उनका 900 क्विंटल धान खरीदा गया था लेकिन आज तक भुगतान नहीं हो सका। उप संभागीय विपणन अधिकारी आरबी प्रसाद ने बताया कि ख्ररीद के लिए केंद्र खोल दिए गए हैं लेकिन पूर्वाचल का किसान कटाई-मड़ाई में व्यस्त होने के कारण गेहूं लेकर केंद्रों पर नहीं आ रहा है।

Related

खबरें 8713219176455384774

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item