आगजगी की घटना में जलने से बालक की मौत

जौनपुर : धनौवा गांव में कटहल तोड़ने को लेकर दो पक्षों में मंगलवार को विवाद हुआ। इसी के बाद आगजनी की घटना हुई जिसमें एक बालक और बकरियां जलकर मर गई। साथ ही आठ छप्पर और कई पेड़ जल गए। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में लग गई। आरोपी परिवार सहित फरार हो गया। मौके पर तनाव को देखते हुए फोर्स तैनात है। गांव निवासी श्रीराम, धर्मराज एवं श्रीनाथ का कटहल तोड़ने को लेकर पड़ोसी से विवाद हो गया। दोपहर में उक्त लोग श्रीराम आदि से विवाद करने के बाद कटहल तोड़ लिए। मारपीट होने के कुछ ही देर बाद श्रीराम के छप्पर में आग लग गई। देखते ही देखते आठ छप्पर आग की चपेट में आ गए। उनमें बंधी बकरियां जल गई। विवाद से भयभीत श्रीराम का पुत्र छोटू (8) भी उसी स्थान पर छिपा था। वह भी संभवत: आग की लपटों में घिरने से निकल नहीं पाया और जलने से उनकी मौत हो गई। विवादित कटहल का वृक्ष, आम, नीम, जामुन, अमरूद आदि के वृक्ष भी जल गए। गृहस्थी का सामान भी जला। पीड़ित परिवार के लोग विपक्षी पर घटना को अंजाम देने का आरोप लगा रहे है। आरोपी परिवार सहित मौके से फरार है। तनाव को देखते हुए मौके पर फोर्स तैनात है। तहसीलदार ज्ञान चंद्र गुप्त व प्रभारी निरीक्षक सुरेश प्रसाद तिवारी घटना की जांच के लिए मौके पर लोगों से पूछताछ कर रहे है।

Related

खबरें 7975826410709787698

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item