समाजसेवी के निधन पर कूर्मि महासभा ने दी श्रद्धांजलि
https://www.shirazehind.com/2014/04/blog-post_933.html
जौनपुर। अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा के बैनर तले रविवार को आयोजित शोकसभा में संरक्षक, समाजसेवी एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पटेल श्यामराज सिंह बांकुरे की श्रद्धांजलि दी गयी। स्वामी विवेकानन्द इण्टर कालेज मडि़याहूं में आयोजित शोकसभा में कार्यक्रम अध्यक्ष प्रो. हुबराज सिंह ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किया। तत्पश्चात् उपस्थित लोगांे ने श्री बांकुरे के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुये कहा कि वे कर्मठ व ईमानदार होने के साथ सच्चे समाजसेवी भी थे। अन्त में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिये ईश्वर से प्रार्थना किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक सावित्री पटेल, प्रधानाचार्या श्याम प्यारी, अध्यक्ष शोभनाथ, छोटे लाल, शारदा प्रसाद, लवकुश पटेल, रामचन्द्र, चन्द्रेश, सुनील, देवानन्द, रमाकांत, कामता प्रधान, बेचन लाल, कामरेड गौरीशंकर यादव, शिवशंकर, विजय, मोहन लाल, रमाशंकर, प्यारे लाल, अनिल, राम सिंगार, प्रेमनाथ, सेवा लाल, विजेन्द्र कुमार, मनोज सहित सैकड़ों गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। शोकसभा का संचालन महामंत्री शरद पटेल ने किया।