लगी रही बैरीकेडिंग, परेशान हुए लोग
https://www.shirazehind.com/2014/04/blog-post_932.html
जौनपुर : कलेक्ट्रेट में शुक्रवार को भी बैरीकेडिंग लगाई गई थी। जगह-जगह पुलिस कर्मियों की ड्यूटी भी तैनात थी जिसके चलते दूर-दूर से आए फरियादियों को जानकारी न होने के चलते परेशानियों का सामना करना पड़ा।
जौनपुर और मछलीशहर संसदीय सीट के लिए नामांकन प्रक्रिया के मद्देनजर कलेक्ट्रेट परिसर में बैरिकेडिंग की गई थी। साथ ही जगह-जगह पुलिस कर्मियों को तैनात भी किया गया था। निर्वाचन आयोग के तय कार्यक्रम के अनुसार 24 अप्रैल को ही नामांकन प्रपत्र दाखिल करने की तिथि समाप्त हो गई। शुक्रवार को सुबह दस बजे से ही जगह-जगह पुलिस कर्मी अपने ड्यूटी पर तैनात हो गए। जिला निर्वाचन अधिकारी और उप जिला निर्वाचन अधिकारी के कोर्ट में दाखिल हुए नामांकन प्रपत्रों की जांच शुरू हुई। वहीं अपने कार्य को लेकर दूर-दूर से आए लोग बैरीकेडिंग लगे होने से काफी परेशान हुए।