असहाय सहायता समिति के निःशुल्क प्याऊ का हुआ उद्घाटन
https://www.shirazehind.com/2014/04/blog-post_9294.html
जौनपुर। असहाय सहायता समिति द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी गर्मी में आम जनमानस के लिये निःशुल्क प्याऊ की व्यवस्था की गयी जिसका शुभारम्भ रविवार को शिव दुर्गा मंदिर धर्मशाला उर्दू बाजार के प्रांगण में हुआ जहां उद्घाटन जायसवाल समाज के जिलाध्यक्ष इं. विजय जायसवाल ने नारियल फोड़कर एवं राहगीरों को पानी पिलाकर किया। यह व्यवस्था वरिष्ठ नागरिक बनवारी लाल सोनकर द्वारा किया गया जहां समिति के अध्यक्ष/सम्पादक कैलाशनाथ ने निःशुल्क बर्फ की व्यवस्था हेतु रमेश सोनकर व मोबाइल प्याऊ ठेले के संचालन में विशेष सहयोग के लिये आभार व्यक्त किया। इस मौके पर श्री जायसवाल ने कहा कि जल अमूल्य है। इसका सदुपयोग करें तथा प्राकृतिक जल का दुरूपयोग न करें। मीठा पानी प्राप्त कराने के लिये नगर पालिका परिषद के जलकल आपरेटर ने बिजली न रहने के बावजूद किये गये व्यवस्था की उपस्थित जनों ने प्रशंसा किया जहां मंदिर के प्रबंधक कन्हैया लाल शर्मा ने प्रसाद वितरित किया। इस अवसर पर गोपाल हरलालका, दीपक चिटकारिया, आशुतोष उपाध्याय, लालजी यादव, सूरज चैहान, डा. रामतीर्थ विश्वकर्मा, रामराज गौतम, मुन्ना लाल विश्वकर्मा, देवेन्द्र सिंह, दिनेश साहू, चन्दन साहू, महेन्द्र वर्मा, रामचन्द्र शर्मा, केके जायसवाल, बालक दास, विश्व प्रकाश, अशर्फी लाल, सुरेन्द्र कुमार, सुभाष मोदनवाल मौजूद रहे।