व्यापारी से मांगी एक लाख रुपये की रंगदारी

जौनपुर : मुंगराबादशाहपुर  क्षेत्र के सरोखनपुर स्थित गुप्ता टायर एंड ट्रांसपोर्ट कार्यालय में घुसकर तीन युवकों ने व्यापारी से एक लाख रुपये की रंगदारी मांगी। न देने पर देख लेने की धमकी देते हुए बाइक पर सवार होकर भाग निकले। व्यापारी ने पुलिस को मामले की जानकारी दे दिया है। घटना की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। ट्रांसपोर्ट के मालिक संजीव गुप्ता ने बताया कि दोपहर तीन बजे वे अपने कार्यालय में बैठे थे, तीन युवक उक्त की केबिन में घुस आए और कहा कि दादा ने कहा है, एक लाख रुपये दे दो। ट्रांसपोर्ट मालिक ने पूछा कौन दादा तो एक युवक तैश में बोला दादा को नहीं जानते हो। उसने फोन लगाकर एक व्यक्ति से व्यापारी की बात कराई। व्यक्ति ने धमकी देते हुए व्यापारी को पैसे दे देने के लिए आदेश दिया। फिलहाल व्यापारी ने पैसा देने से इनकार कर दिया तो देख लेने की धमकी देते हुए तीनों बाहर खड़ी मोटर साइकिल से भाग निकले। व्यापारी की सूचना पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Related

खबरें 4357701585945545514

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item