व्यापारी से मांगी एक लाख रुपये की रंगदारी
https://www.shirazehind.com/2014/04/blog-post_90.html
जौनपुर : मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र के सरोखनपुर स्थित गुप्ता टायर एंड ट्रांसपोर्ट कार्यालय में घुसकर तीन युवकों ने व्यापारी से एक लाख रुपये की रंगदारी मांगी। न देने पर देख लेने की धमकी देते हुए बाइक पर सवार होकर भाग निकले। व्यापारी ने पुलिस को मामले की जानकारी दे दिया है। घटना की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
ट्रांसपोर्ट के मालिक संजीव गुप्ता ने बताया कि दोपहर तीन बजे वे अपने कार्यालय में बैठे थे, तीन युवक उक्त की केबिन में घुस आए और कहा कि दादा ने कहा है, एक लाख रुपये दे दो। ट्रांसपोर्ट मालिक ने पूछा कौन दादा तो एक युवक तैश में बोला दादा को नहीं जानते हो। उसने फोन लगाकर एक व्यक्ति से व्यापारी की बात कराई। व्यक्ति ने धमकी देते हुए व्यापारी को पैसे दे देने के लिए आदेश दिया। फिलहाल व्यापारी ने पैसा देने से इनकार कर दिया तो देख लेने की धमकी देते हुए तीनों बाहर खड़ी मोटर साइकिल से भाग निकले। व्यापारी की सूचना पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।