भाजपा का प्रत्याशी कौन होगा ?
https://www.shirazehind.com/2014/04/blog-post_8780.html
जौनपुर : मछलीशहर (सु) संसदीय क्षेत्र से भाजपा का प्रत्याशी कौन होगा। इसे लेकर फिलहाल अभी जितने मुंह उतनी बातें हो रही हैं। पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी रामचरित्र निषाद के नामांकन के दौरान उनकी जाति को लेकर की गई आपत्ति के बाद उन्हें नोटिस जारी कर नामांकन पत्रों की जांच के दिन 25 अपै्रल को स्पष्टीकरण मांगे जाने के कारण यह स्थिति पैदा हुई। उधर भाजपा जिलाध्यक्ष हरिश्चंद्र सिंह का कहना है कि यदि किन्हीं परिस्थितियों में रामचरित्र निषाद का पर्चा खारिज किया जाता है तो अनीता रावत ही पार्टी के चुनाव चिन्ह पर मैदान में होंगी। अपने इस कथन के पक्ष में उन्होंने तर्क दिया कि पार्टी द्वारा फार्म 'बी' में वैकल्पिक प्रत्याशी के कालम में अनीता रावत के नाम का विधिवत उल्लेख कर दिया गया है। ऐसी स्थिति में अन्य किसी तीसरे को प्रत्याशी बनाए जाने का सवाल ही नहीं है।
उधर अंतिम क्षणों तक खुद को प्रत्याशी बनाए जाने की उम्मीद में पार्टी के कुछ अन्य बड़े नेता पर्चा खरीद कर अपने हिसाब से तैयारी पक्की करने की होड़ में जुटे हुए हैं। इसी दांव-पेंच में पूर्व सांसद विद्यासागर सोनकर व डा.विजय सोनकर शास्त्री तथा पूर्व विधायक सोमारू राम सहित कुछ अन्य नेता अपना पर्चा दाखिल करने के मोह का संवरण नहीं कर पा रहे हैं।
इस संबंध में भाजपा जिलाध्यक्ष का कहना है कि इन नेताओं को स्थिति की हकीकत बता दी गई है। बावजूद इसके यदि वे पर्चा दाखिल करते हैं तो या तो निर्दल लड़ेंगे या फिर अपना पर्चा वापस लेंगे।
ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए क्लिक करें m.jagran.com