अवकाश के बाद उपभोक्ताओं की दोगुनी भीड़
https://www.shirazehind.com/2014/04/blog-post_8654.html
जौनपुर : दो दिनों के बैंकों की अवकाश के बाद मंगलवार को पुन: खुला। इसके चलते बैंकों में आम दिनों की अपेक्षा दोगुनी भीड़ हो गई। बैंकों में उपभोक्ताओं के लिए अलग से काउंटर की व्यवस्था की गई।
शनिवार को महीने का दूसरा सप्ताह होने के कारण बैंक 12 बजे तक ही खुला रहा। जिसके बाद रविवार को साप्ताहिक बंदी और सोमवार डा.भीमराव अंबेडकर की जयंती पर सामूहिक अवकाश था। इन तीन दिनों में बैंकों में लेन-देन का पूरा काम काज ठप रहा। शनिवार को ही एटीएम में पैसा डालने के बाद रविवार सुबह तक जनपद के सारे एटीएम खाली हो गए। पैसों को लेकर उपभोक्ता दो दिनों तक एटीएम का चक्कर काटते रहे। छुट्टी के बाद बैंक खुलने पर ग्राहकों ने जमकर लेन-देन किया। एसबीआइ की सिविल लाइन स्थित शाखा पर आम दिनों में जहां एक हजार की अपेक्षा करीब दो हजार उपभोक्ता पहुंचे।
शाखा प्रबंधक शांतनु श्रीवास्तव ने बताया उपभोक्ताओं को अवकाश के चलते काफी दिक्कतें हुई। दिन भर पैसे की खपत होने के चलते एटीएम में दो बार पैसा डाला गया।