गुरुजन मूल्यांकन से पहले कापियों में खोज रहे है नोट !

जौनपुर : माध्यमिक शिक्षा परिषद के मूल्यांकन के दौरान कापियों में एक-एक हजार रुपये के नोट मिल रहे हैं। रविवार को तिलकधारी इंटर कालेज केंद्र पर डिप्टी हेड द्वारा अकेले पैसा लेने पर परीक्षकों ने आपत्ति जताते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक से शिकायत किया। टीडी कालेज केंद्र पर कन्नौज जनपद की इंटरमीडिएट रसायन विज्ञान की कापियों का मूल्यांकन हो रहा है। एक विद्यालय की कापियों में रुपये के नोट नत्थी थे। डिप्टीहेड ने बंडल खोलकर वितरण से पूर्व एक कापी खोली तो उसमें एक हजार रुपये का नोट दिख गया। फिर क्या था वह जल्दी-जल्दी सभी कापियों में नोट खोजने लगा। सूत्रों के अनुसार 374 कापियों के बंडल में 74 कापियों में से पैसा निकाल पाया था कि परीक्षकों ने यह कहते हुए विरोध शुरू कर दिया कि इसमें हम सभी का हक है लेकिन डिप्टी हेड बंटवारे के लिए तैयार नहीं हुआ। इस पर परीक्षकों ने बवाल खड़ा कर दिया। इसी दौरान भ्रमण कर जिला विद्यालय निरीक्षक कक्ष में पहुंच गए। परीक्षकों ने उनसे शिकायत किया। उनके हस्तक्षेप के बाद मामला रफा-दफा हुआ। इस बारे में पूछने पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि कापियों में एक हजार रुपये का नोट मिलने और डिप्टी हेड द्वारा कापी वितरण न करके रुपये की खोज करने की शिकायत परीक्षकों ने की थी। जांच में नोट नहीं दिखा। उन्होंने कहा कि हो सकता है कुछ कापियों में परीक्षार्थियों ने नोट नत्थी कर दिया हो।

Related

खबरें 2710907379063699889

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item