पत्थरबाजी व जान से मारने की धमकी से परेशान है पीडि़त परिवार


जौनपुर। दबंगों द्वारा मारने-पीटने, चोरी करने, घर पर पत्थर फेंकने व जान से मारने की धमकी देने से पीडि़त परिवार परेशान है लेकिन पुलिस महकमा इसको हल्के में ले रहा है। इससे पीडि़त परिवार जहां परेशान है, वहीं क्षेत्र में तनाव है जो कभी भी विस्फोटक हो सकता है। पीडि़त परिवार ने आरक्षी अधीक्षक से मिलकर लिखित शिकायत किया लेकिन अभी तक एक सिपाही तक मौके पर नहीं पहुंचा जिससे दबंगों का हौंसला बढ़ा हुआ है। यह मामला सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कोठवार गांव का है जहां के निवासी अजय मिश्र पुत्र मंगला प्रसाद का कहना है कि गांव के ही कुलदीप चैबे, अनिल कुमार, संजय कुमार, चन्द्रेश, सुरेश, लालमन माली गोलबंद होकर आये दिन मारने-पीटने, चोरी करने सहित घर पर पत्थर फेंकते हंै तथा विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते हैं। पीडि़त के अनुसार 25 सितम्बर 2010 को कुलदीप आदि उसके घर में घुसकर मारने-पीटने के साथ जमकर तोड़फोड़ किये थे जिसकी शिकायत करने पर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ जिसका मामला न्यायालय में विचाराधीन है। इससे आक्रोशित होकर हमलावर 31 दिसम्बर 2010 को पीडि़त का टुल्लू पम्प चुरा ले गये जिसकी सूचना भी थाने को दी गयी। इतना ही नहीं, 15 मार्च 2014 को उपरोक्त ने तो हद कर दिया। वे छत पर सीढ़ी लगाकर चढ़ आये और आंगन के रास्ते से घर में उतरने का प्रयास कर रहे थे कि परिवार के लोग जाग गये। हल्ला मचाते हुये दौड़ाया गया तो वे भाग निकले जबकि अनिल नामक एक युवक पकड़ लिया गया परन्तु असलहे से आतंकित कर वह भी भाग निकला। इसकी सूचना 16 मार्च 2014 को थाने पर दी गयी जिससे हमलावर आग बबूला हो गये और दूसरे दिन लाठी-डण्डा आदि से लैस होकर गाली देते हुये घर पर चढ़ गये तथा जान से मारने की धमकी दिये। उसी दिन से वे लोग घर पर ईंट-पत्थर फेंक रहे हैं जिससे परिवार दहशतजदा है। पत्थरबाजी से घर के बच्चों सहित कई लोग घायल हो गये। घटना 10 अप्रैल 2014 की है जहां हमलावर पुनः घर पर पत्थर फेंकने लगे जिसको लेकर परिवार के सभी लोग भय एवं दहशत के साये में हैं। हल्का पुलिस को सूचना देने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं किया जा रहा है जिससे हमलावरों का हौंलसा काफी बुलंद है। काफी मशक्कत करने के बाद पीडि़त परिवार ने आरक्षी अधीक्षक हैप्पी गुप्तन से मिलकर लिखित शिकायत करते हुये न्याय की गुहार लगायी लेकिन अभी तक थाने से कोई भी मौके पर नहीं पहुंचा जिससे पीडि़त परिवार और परेशान है।

Related

खबरें 3237889916018410711

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item