विधानसभावार तैनात किये गये सेक्टर मजिस्ट्रेट करेंगे भ्रमण


जौनपुर। अपर जिला मजिस्ट्रेट राधेश्याम ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लोकसभा संसदीय क्षेत्र जौनपुर व मछलीशहर को सकुशल ढंग से सम्पन्न कराने के लिये सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किये गये हैं। उनके अनुसार विधानसभा मुंगराबादशाहपुर व मछलीशहर में 18 अप्रैल, शाहगंज व केराकत में 19 अप्रैल, बदलापुर व मडियाहूं में 20 अप्रैल, सदर व जफराबाद 21 अप्रैल, मल्हनी में 22 अप्रैल को सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्र का 7 बजे प्रातः भ्रमण कर सायं 7 बजे विकास भवन स्थित उपायुक्त मनरेगा कार्यालय में तैनात अधिकारी मुख्य राजस्व अधिकारी, उपायुक्त मनरेगा व जिला प्रशिक्षण अधिकारी को उपलब्ध करायेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि सेक्टर भ्रमण रिपोर्ट का परिशीलन के पश्चात् चेक लिस्ट में उल्लिखित सभी बिन्दुओं पर रिपोर्ट सायं 9 बजे तक मेरे कैम्प कार्यालय में उपलब्ध करायेंगे। उन्होंने बताया कि जिला प्रशिक्षण अधिकारी उक्त अधिकारियों को अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे।

Related

खबरें 2014174820901505276

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item