एथलेटिक्स प्रतियोगिता में दर्जनों खिलाडि़यों ने मारी बाजी
https://www.shirazehind.com/2014/04/blog-post_8091.html
जौनपुर। जौनपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वावधान में सोमवार को नगर के एक विद्यालय में एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जहां दर्जनों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ 4 सौ मीटर दौड़ से हुआ जिसका उद्घाटन डा. सीडी सिंह ने झण्डी दिखाकर किया। प्रतियोगिता के 14 से 20 वर्ष भार वर्ग में क्रमशः 100 मीटर दौड़ में प्रथम सुभाष कुमार, संदीप मौर्य, अजय कुमार, विजयशंकर, 200 मीटर दौड़ में प्रथम संतोष यादव, भूपेन्द्र यादव, स्वपनिल, 400 मीटर दौड़ में अमित कुमार, भागवत, नितेश, 600 मीटर दौड़ में संदीप यादव, 800 मीटर दौड़ में गोविन्द, शिवशंकर, 1000 मीटर दौड़ में मंगल, सोनू पाल, बृजेश यादव और 3000 मीटर दौड़ में प्रथम नीरज पाण्डेय रहे। इसी तरह जेवलिंग में सूरज यादव व अमित, लम्बी कूद में विष्णु तिवारी और डिस्कस में शैलेश यादव व अरूण पाल ने बाजी मारी। बता दें कि श्री तिवारी राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स में गोल्ड मेडलिस्ट हैं। अन्त में सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया जहां एसोसिएशन के सचिव मनोज सिंह ने बताया कि यह अन्तरजनपदीय प्रतियोगिता एथलेटिक्स के छात्र/छात्राओं की करायी जा रही है जिसमें चयनित प्रतिभागी को राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिये चयनित किया जायेगा। साथ ही प्रथम आने वालों को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा। इस अवसर पर कार्यक्रम सचिव अजय पाण्डेय, एसोसिएशन के अध्यक्ष तरून शुक्ल, मनीष सिंह, मनोज मिश्रा आदि मौजूद रहे।