अग्निशमन सेवा सप्ताह के दूसरे दिन निकली जागरूकता रैली


जौनपुर। अग्निशमन विभाग द्वारा अग्निशमन सेवा सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को नगर में वाहन जुलूस निकालकर लोगों को आग के प्रति जागरूक किया गया। जिलाधिकारी सुहास एलवाई एवं आरक्षी अधीक्षक हैप्पी गुप्तन के संयुक्त निर्देश पर अग्निशमन अधिकारी चन्द्रशेखर शर्मा के नेतृत्व में आज अग्निशमन विभाग के जवान अपने विभागीय वाहन पर बैनर आदि लगाकर पूरे नगर मंे भ्रमण किये। इस दौरान जहां विभाग द्वारा लोगों को आग के प्रति जागरूक करने वाला पम्पलेट वितरित किया गया, वहीं लाउडस्पीकर के माध्यम से भी बताया गया। आग तो आग है और आग से बचाव ही सबसे अच्छी सुरक्षा है सहित अन्य नारों के साथ बीते 14 अप्रैल से शुरू अग्निशमन सेवा सप्ताह आगामी 20 अप्रैल तक चलेगा। आग लगने पर फायर स्टेशन के टेलीफोन नम्बर 26999 या फायर सर्विस स्टेशन 101 या कंट्रोल रूम 100 या नजदीकी थाना पुलिस को अवगत कराने की अपील करते हुये जागरूकता जुलूस में शामिल लोग जनपदवासियों को आग के प्रति जागरूक रहने का आह्वान किये। जागरूकता रैली में राजीव सिंह, अशोक सिंह, जय गोविन्द, बनारसी प्रसाद, अशोक यादव, राजेश पाठक, राजकुमार, मानसिंह यादव सहित तमाम जवान भी शामिल रहे।

Related

खबरें 9057032439422371804

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item