प्रेक्षक ने लेखा टीम के साथ बैठक कर टोल फ्री काल सेण्टर व ईवीएम स्थल का किया निरीक्षण
https://www.shirazehind.com/2014/04/blog-post_7667.html
जौनपुर। 74-मछलीशहर (सु.) के सामान्य प्रेक्षक अटल डल्लू ने शनिवार को कलेक्टेªट सभागार में सहायक व्यय प्रेक्षक व लेखा टीम के साथ बैठक किया जहां जिला निर्वाचन अधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत भारत चुनाव आयोग के निर्देशानुसार राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बीते 10 अप्रैल को आदर्श आचार संहिता के पालन, नामांकन, मीडिया प्रमाणन, अनुवीक्षण समिति के सम्बन्ध में हुई बैठक में बताया गया था कि प्रत्याशी अपना नामांकन आनलाइन भर सकते हैं। कलेक्टेªट परिसर से 100 मीटर दूरी पर ही प्रत्याशी के 3 अनुमति प्राप्त वाहन रोक दिये जायेंगे। प्रत्याशियों को शपथ पत्र में पूरा कालम भरना होगा जिसमें प्रत्याशी, पिता का नाम, जन्मतिथि, मो.नं., वाहन, बैंक खाता, ई-मेल आईडी, फेसबुक, असलहे, बैंक खाते में जमा धनराशि, लोन आदि की पूरी जानकारी देना होगा। शपथ पत्र में कोई कालम खाली रहने पर नामांकन निरस्त हो सकता है। श्री एलवाई ने बताया कि अभ्यर्थियों द्वारा किये जाने वाले निर्वाचन व्यय के अनुश्रवण हेतु जिले स्तर पर मीडिया प्रमाणन व अनुवीक्षण समिति का गठन किया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी राधेश्याम ने बताया कि प्रत्याशी/चुनाव एजेन्ट के संयुक्त खाता अथवा प्रत्याशी बैंक में चुनाव के सम्बन्ध में नया खाता खुलवायेगा। पूरे चुनाव के दौरान बैंक खाते से 20 हजार रूपये नकद निकाल सकते हैं। शेष सभी व्यय चेक के माध्यम से किये जायेंगे। नामांकन से मतगणना तक का व्यय प्रत्याशी के खाते में जोड़ा जायेगा। यदि विदेश में भी बैंक खाता है तो विवरण देना होगा। प्रचार सामग्री पम्पलेट, पोस्टर पर प्रिंटिंग प्रेस का नाम, मो.नं., सामग्री की संख्या का उल्लेख करना अनिवार्य है। प्रभारी अधिकारी व्यय अनुवीक्षण सेल संजय राय ने सहायक व्यय प्रेक्षक, वीडियो निगरानी टीम, वीडियो अवलोकन टीम, व्यय अनुवीक्षण काल सेण्टर, उड़न दस्ते, स्थायी निगरानी टीम, व्यय अनुवीक्षण सेल आदि के बारे में जानकारी दिया। बैठक के बाद प्रेक्षक ने टोल फ्री काल सेण्टर 1800 180 1616 का निरीक्षण किया व विधानसभावार प्राप्त शिकायती पंजिकाओं का अवलोकन किया व कन्ट्रोल रूम प्रभारी मोनू त्रिपाठी को निर्देशित किया कि शिकायतों का निस्तारण तत्काल किया जाय। इसके पश्चात अपर जिला मजिस्ट्रेट राधेश्याम के साथ मतगणना स्थल मण्डी परिषद चैकियां का भी निरीक्षण किया तथा सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस अवसर पर ईवीएम प्रभारी एके सिंह, लाइजन आफिसर बीपी सिंह, सहायक निर्वाचन अधिकारी रमाकान्त राम उपस्थित रहे।