नन्हे मुन्ने बच्चो की जादूगरी के कायल हो गए एन वी रेड्डी

जौनपुर कलेक्ट्रेट परिसर में आज मतदाता जागरूकता प्रदर्शनी लगाई गई। इस प्रदर्शनी में दर्जनो स्कूलों के बच्चो ने मतदाताओ को जागरूक करने के लिए अपने कलात्मक हाथो से एक से बढ़कर एक कलाकृतियों को कागजो पर उकेर कर सबको अचम्भित कर दिया। उस प्रदर्शनी का अवलोकन मतदाता जागरूकता प्रेक्षक एन0वी0रेड्डी , जिला निर्वाचन अधिकारी सुहास एलवाई ने ने करते हुए कहा कि इससे लोगो में मतदान करने की जागरूकता अवश्य बढ़ेगी। निरीक्षण के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी सुहास एलवाई के साथ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता जागरूकता प्रेक्षक श्री एन0वी0रेड्डी कलेक्टेªट सभागार में स्वीप के सम्बन्ध में एक आवश्यक बैठक लिया। सभी संबंधित उपस्थित अधिकारियो से परिचय प्राप्त किया। डा0 हितेन्द्र प्रताप सिंह स्वीप क्वार्डिनेटर, डा0 अजय सिंह एवं अन्य एन0एस0एस0 के छात्र/छात्राओं ने मतदाता जागरूकता के बारे में विस्तार से रूपरेखा बतायी तथा महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं द्वारा घर-घर जाकर 12 मई 2014 को अपने मतदान केन्द्र पर बिना किसी प्रलोभन के मतदान करने का संकल्प दिलाया जा रहा है। प्रेक्षक ने सभी अधिकारियों,एन0एस0एस0,एन0सी0सी0, आशा, आंगनबाड़ी, रोजगार सेवक, के माध्यम से बिना धन,शराब या किसी प्रलोभन के 12 मई 2014 को कम से कम 70 प्रतिशत मतदान कराने का निर्देश दिया। विशेषकर महिलाओं को जागरूक करने के लिए आशा ,आंगनबाड़ी तथा महिला बी0एल0ओ0 घर-घर जाकर मतदान के लिए प्रेरित करें। मतदाता मतदाता परिचय पत्र के बिना भी बी0एल0ओ0 द्वारा हस्ताक्षरयुक्त एवं फोटोयुक्त दी गयी मतदाता पर्ची से भी मतदान कर सकता है किसी अन्य विकल्प की आवश्यकता नही होती है। इसके अतिरिक्त 11 अन्य विकल्पों में से किसी एक विकल्प से भी मतदान कर सकते है।उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी सुहास एलवाई को मतदान केन्द्रों पर 12 मई 2014 को आयोग के निर्देशानुसार सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने जनपदवासियों से अपील किया कि जैसे शिक्षा के मामले में जनपद जौनपुर शिराजे-ए-हिन्द कहलाता है उसी प्रकार 12 मई को शतप्रतिशत मतदान कर निर्वाचन आयोग से भी प्रसंशा पत्र प्राप्त करें। जिला निर्वाचन अधिकारी सुहास एलवाई ने जिले के प्रिंट मीडिया/इलेक्ट्रानिक मीडिया तथा सूचना अधिकारी के निर्वाचन कवरेज करने के लिए प्रसंशा किया तथा अपेक्षा किया कि इसी प्रकार का सहयोग कर सकुशल शतप्रतिशत मतदान/ मतगणना सम्पन्न कराने में सहयोग करें। इस अवसर पर सीडीओ पी0सी0श्रीवास्तव,एडीएम राधेश्याम, सीनियर टी0ओ0 संजय कुमार राय, डीआईओएस भास्कर मिश्र, एसडीएम सदर ज्ञानेन्द्र सिंह, पीडी0 सत्येन्द्रनाथ चैधरी, डी0डी0ओ तेजप्रताप मिश्र, उपायुक्त मनरेगा रामबाबू त्रिपाठी, समाज कल्याण अधि0 के0केत्रिपाठी ,अल्पसंख्यक क0अधि0 साहित्य निकष सिंह, डीपीआरओ ए0के0सिंह, एआरक्आपरेटिव एस0पी0सिंह, अधि0अधिकारी नगरपालिका संजय शुक्ला, सीवीओ आईएखान, अधि0अभियंता आरईएस हरेन्द्र प्रताप सिंह, नोडल अधिकारी एस0पी0द्विवेदी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी रमाकान्त राम आदि उपस्थित रहे।

Related

लोकसभा चुनाव 2014 7048301889554773288

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item