शिराज़ ए हिन्द डॉट कॉम के खबर का असर महिला नेत्रियों के खिलाफ नोटिस
https://www.shirazehind.com/2014/04/blog-post_7252.html
सोमवार को मछलीशर सीट पर सपा प्रत्यासी तूफानी सरोज के नामांकन करने के दरम्यान बैर्केटिंग लघकर कलेक्ट्रेट परिसर में दाखिल होने वाली मड़ियाहूं सपा विधायक श्रद्धा यादव और राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त संगीता यादव की खबर शिराज़ ए हिन्द डॉट कॉम पर प्रकाशित होने के बाद जिला प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए दोनों महिला नेत्रियों को नोटिस जारी किया है।
जौनपुर। मछलीशहर संसदीय सीट पर नामांकन करने पहुंचे तूफानी सरोज के साथ दो विधायक और एक राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त संगीता यादव सत्ता का हनक दिखाते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में घुस गई। हलाकि नामांकन कक्ष में दाखिल होने से पहले पुलिस ने अपनी गलतियों में सुधार करते हुए तीनो लोगो को बहार का रास्ता दिखा दिया। जब यह बात एसपी हैप्पी गुप्तन के कानो तक पहुंची तो वो खुद मौके पर पहुंच कर वहा पर तैनात पुलिस अधिकारियो पर बरस पड़ी। फ़िलहाल सभी को चेतावनी देते हुए छोड़ दिया है।
समाजवादी पार्टी के प्रत्यासी तूफानी सरोज आज अपना नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे थे। उनके पांच प्रस्तावकों के अलावा केराकत के विधायक गुलाब सरोज मुख्य द्वार से अंदर आ गए जबकि मड़ियाहूं विधायक श्रद्धा यादव और राजयमंत्री दर्जा प्राप्त संगीता यादव एसपी ऑफिस की तरफ से बैर्केटिंग लांघकर कलेक्ट्रेट में घुस गई। जब मिडिया ने कवरेज करना शुरू किया तो पुलिस वालो को अपनी गलतियों का अहसास हुआ।