आशुतोष गोवरिकर की फिल्म पर कोर्ट ने लगाई रोक

जौनपुर : शाहगंज के अनुपम सरकार द्वारा लिखी कहानी की नकल कर फिल्म 'अभिशप्त मोहनजोदड़ो' बनाने वाले आस्कर के लिए नामित 'लगान' फिल्म निर्माता निर्देशक आशुतोष गोवरिकर की फिल्म पर सिविल जज सीनियर डिवीजन मृदुल कुमार मिश्र ने रोक लगाते हुए अग्रिम सुनवाई के लिए 17 मई तिथि नियत किया है। शाहगंज के शांतिकला निवासी अनुपम सरकार ने कोर्ट में आशुतोष गोवरिकर प्रबंध निदेशक प्रोडक्शन प्रा.लि.मुम्बई, राजेश विवेक निवासी जहांगीराबाद, मुख्य एडीटर/प्रोड्यूसर बालीवुड मुम्बई, लारेंस डिसूजा बीएसडी मुम्बई पर मुकदमा दायर किया कि आशुतोष गोवरिकर वगैरह 'अभिशप्त मोहनजोदड़ो' फिल्म बना रहे हैं जो मेरे द्वारा लिखी कहानी 'द क‌र्स्ड मोहनजोदड़ो' की नकल है। मेरी यह कहानी टाइप्ट एसोसिएशन में पंजीकृत है। वादी की ओर से बार अध्यक्ष प्रेम शंकर मिश्र व ध्यान चंद्र ओझा ने बहस करते हुए कहा कि यदि वादी की कहानी की नकल करके फिल्म बनाई जाएगी तो इससे वादी को क्षति होगी। इसलिए फिल्म निर्माण पर रोक लगाई जाय। पूर्व में वादी के द्वारा कोर्ट के आदेश पर विपक्षी गण के खिलाफ नोटिस जारी करके 15 मार्च को अखबार में प्रकाशन कराया जा चुका है। कोर्ट ने वादी पक्ष की दलील एवं वादी द्वारा अपनी कहानी से संबंधित समस्त दस्तावेजों का परिसीलन करते हुए विपक्षी आशुतोष वगैरह को आदेश दिया कि वादी की कहानी पर कोई फिल्म न बनायें।

Related

खबरें 6813425543458661779

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item